महासमुंद का गांव जिवतरा: 8 सौ लोगों को भीषण गर्मी से निपटने एकमात्र बोर का सहारा, नल कनेक्शन मात्र शो पीस

2022 में शुरू 74 लाख रुपए की पानी की टंकी अब तक अधूरी, एक बोर खराब छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 26 मई। महासमुंद जिले में भीषण गर्मी के चलते लोगों को शुद्ध पानी के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है। ताजा मामला जिले के ग्राम पंचायत परसदा ख के आश्रित ग्राम जिवतरा का है। इस गांव की आबादी लगभग 7-8 सौ है। गांव में लगभग 200 परिवार निवास करते हंै। गांव वालों को शुद्ध पेयजल व निस्तारी के लिए दो बोर लगे हंै। जिसमें से एक बोर कई महीने से खराब पड़ा है। यहां हैण्डपंप नहीं है। नल जल योजना के तहत गांव में एक भी पानी की टंकी नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2022 में लगभग 74 लाख रुपए से एक पानी की टंकी बनाई गई जो अब तक आधी अधूरी है। लोगों के घरों में भी नल के कनेक्शन लगाये गये हैं, पर ठेकेदार की मनमानी के कारण काम पूरा नहीं हुआ। बताया जाता है कि ठेकेदार को 9 माह में काम पूर्ण कर लेने के कार्य आदेश हुआ था जो अभी 2024 तक पूर्ण नहीं हो पाया है। इस तरह घरों में लगा नल कनेक्शन मात्र शो पीस बनकर रह गया है। गांव में इस वक्त एक बोर संचालित है उसी में एक सार्वजनिक नल लगा दिया है। जिसमें पानी की पतली धार निकलते रहती है। ग्रामीणो को एक बाल्टी पानी लेने में लगभग 15 से 20 मिनट लगता है। इसके अलावा ग्रामीण निस्तारी के लिए एक किलोमीटर दूर तालाब का इस्तेमाल करते हैं। ग्रामीण इस परेशानी की शिकायत गांव के सरपंच, सचिव, जनपद के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि से भी कर चुके हैं, पर आज तक कोई समाधान नहीं निकला। लिहाजा ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए भटकने मजबूर हैं। ग्रामीण दीपक साहू ने बताया कि पानी की त्राहि-त्राहि है सरपंच, पंच, अधिकारी, जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हंै। एक बाल्टी पानी भरने में 15 से 20मिनट लग जाता है। गांव में केवल एक बोर ही चल रहा है। एक बोर खराब है जिसे आज तक नहीं बनवाया गया है। 0 इस मामले में जनपद पंचायत महासमुंद के सी ई ओ बी एस मण्डावी का कहना है कि मुझे आज ही आप लोगों से जानकारी मिली है। गांव में तत्काल पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी। 0 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता डी पी वर्मा का कहना है कि समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाई जा रही है। जिवतरा में कितना काम पूर्ण नहीं हुआ है उसे दिखवाकर प्राथमिकता से कराया जाएगा।

महासमुंद का गांव जिवतरा: 8 सौ लोगों को भीषण गर्मी से  निपटने एकमात्र बोर का सहारा, नल कनेक्शन मात्र शो पीस
2022 में शुरू 74 लाख रुपए की पानी की टंकी अब तक अधूरी, एक बोर खराब छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 26 मई। महासमुंद जिले में भीषण गर्मी के चलते लोगों को शुद्ध पानी के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है। ताजा मामला जिले के ग्राम पंचायत परसदा ख के आश्रित ग्राम जिवतरा का है। इस गांव की आबादी लगभग 7-8 सौ है। गांव में लगभग 200 परिवार निवास करते हंै। गांव वालों को शुद्ध पेयजल व निस्तारी के लिए दो बोर लगे हंै। जिसमें से एक बोर कई महीने से खराब पड़ा है। यहां हैण्डपंप नहीं है। नल जल योजना के तहत गांव में एक भी पानी की टंकी नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2022 में लगभग 74 लाख रुपए से एक पानी की टंकी बनाई गई जो अब तक आधी अधूरी है। लोगों के घरों में भी नल के कनेक्शन लगाये गये हैं, पर ठेकेदार की मनमानी के कारण काम पूरा नहीं हुआ। बताया जाता है कि ठेकेदार को 9 माह में काम पूर्ण कर लेने के कार्य आदेश हुआ था जो अभी 2024 तक पूर्ण नहीं हो पाया है। इस तरह घरों में लगा नल कनेक्शन मात्र शो पीस बनकर रह गया है। गांव में इस वक्त एक बोर संचालित है उसी में एक सार्वजनिक नल लगा दिया है। जिसमें पानी की पतली धार निकलते रहती है। ग्रामीणो को एक बाल्टी पानी लेने में लगभग 15 से 20 मिनट लगता है। इसके अलावा ग्रामीण निस्तारी के लिए एक किलोमीटर दूर तालाब का इस्तेमाल करते हैं। ग्रामीण इस परेशानी की शिकायत गांव के सरपंच, सचिव, जनपद के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि से भी कर चुके हैं, पर आज तक कोई समाधान नहीं निकला। लिहाजा ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए भटकने मजबूर हैं। ग्रामीण दीपक साहू ने बताया कि पानी की त्राहि-त्राहि है सरपंच, पंच, अधिकारी, जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हंै। एक बाल्टी पानी भरने में 15 से 20मिनट लग जाता है। गांव में केवल एक बोर ही चल रहा है। एक बोर खराब है जिसे आज तक नहीं बनवाया गया है। 0 इस मामले में जनपद पंचायत महासमुंद के सी ई ओ बी एस मण्डावी का कहना है कि मुझे आज ही आप लोगों से जानकारी मिली है। गांव में तत्काल पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी। 0 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता डी पी वर्मा का कहना है कि समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाई जा रही है। जिवतरा में कितना काम पूर्ण नहीं हुआ है उसे दिखवाकर प्राथमिकता से कराया जाएगा।