मुरैना की बीहड़ सफारी में अवैध रेत खनन:सामने आया वीडियो, ट्रैक्टर ट्रॉलियों से रेत ले जाते दिखे माफिया

मुरैना की बीहड़ सफारी से रेत के अवैध खनन का वीडियो सामने आया है।वीडियो में अवैध चंबल की रेत का खनन किया जा रहा है और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी है। जिनसे रेत का परिवहन किया जा रहा है। वीडियो बुधवार सुबह का है। मामले में मुरैना अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद का कहना है कि जो वीडियो संज्ञान में आया है उसको लेकर माइनिंग विभाग के अफसरों को आदेशित किया जाएगा। क्या है बीहड़ सफारी मुरैना को पर्यटकों से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने बीहड़ सफारी की शुरुआत दो साल पहले की थी। जिस दिन शुरुआत की गई उस दिन जिला प्रशासन की तरफ से एक निजी संस्था ने 40 थार गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया था, जिसमें पर्यटक मौजूद थे। झुण्डपुरा से भर्रा घाट तक जगह-जगह उनका स्वागत किया गया था। घाट पर खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। ऊंट गाड़ी से लेकर घोड़ागाड़ी तक पर्यटकों को लुभाने के लिए पहुंचाए गए थे। जिला प्रशासन के 100 से ज्यादा अधिकारी और 200 से ज्यादा कर्मचारी पूरी व्यवस्था में लगे थे। देखें, सफारी की शुरुआत वाले दिन की झलकियां

मुरैना की बीहड़ सफारी में अवैध रेत खनन:सामने आया वीडियो, ट्रैक्टर ट्रॉलियों से रेत ले जाते दिखे माफिया
मुरैना की बीहड़ सफारी से रेत के अवैध खनन का वीडियो सामने आया है।वीडियो में अवैध चंबल की रेत का खनन किया जा रहा है और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लगी है। जिनसे रेत का परिवहन किया जा रहा है। वीडियो बुधवार सुबह का है। मामले में मुरैना अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद का कहना है कि जो वीडियो संज्ञान में आया है उसको लेकर माइनिंग विभाग के अफसरों को आदेशित किया जाएगा। क्या है बीहड़ सफारी मुरैना को पर्यटकों से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने बीहड़ सफारी की शुरुआत दो साल पहले की थी। जिस दिन शुरुआत की गई उस दिन जिला प्रशासन की तरफ से एक निजी संस्था ने 40 थार गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया था, जिसमें पर्यटक मौजूद थे। झुण्डपुरा से भर्रा घाट तक जगह-जगह उनका स्वागत किया गया था। घाट पर खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। ऊंट गाड़ी से लेकर घोड़ागाड़ी तक पर्यटकों को लुभाने के लिए पहुंचाए गए थे। जिला प्रशासन के 100 से ज्यादा अधिकारी और 200 से ज्यादा कर्मचारी पूरी व्यवस्था में लगे थे। देखें, सफारी की शुरुआत वाले दिन की झलकियां