मप्र पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन में चोरी:मुंह पर कपड़ा बांधकर आए बदमाश विद्युत टॉवर पार्ट्स, नट बोल्ट ट्रेक्टर में भरकर ले गए बदमाश

मप्र पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के विद्युत टॉवर पार्ट्स, नट बोल्ट चोरी हो गए। अज्ञात बदमाश मुंह बांधकर पहुंचे और एक ट्रेक्टर में सामग्री भरकर ले गए। खास बात यह है कि यह मामला 10 अगस्त का है, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने 23 अगस्त को केस दर्ज किया है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड इंदौर जोन के एसोसिएट मैनेजर ऐहतेशाम पिता मोनीबउद्दीन (35) की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह है पूरा मामला मप्र पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड इंदौर जोन के एसोसिएट मैनेजर ऐहतेशाम मोनीबउद्दीन ने पुलिस को शिकायत की कि 9-10 अगस्त को हमारे विभाग में 132 केवी ग्राम बहादरपुर से ग्राम बड़गांव के बीच में लगने वाले बिजली के खंभे लगना थे। जिसके लिए मप्र सरकार की योजना के अनुसार बिजली के खंभे लगाने के लिए जैनाबाद के सुखपुरी फाटे के परास हमारा गोदाम है। जिसमें बिजली के खंभे बनाने के सामान व उपकरण आदि रखे रहते हैं। जहां से ग्राम बहादरपुर हाकर ग्राम बड़गांव के बीच लगने वाले खंभों की सप्लाई के लिए गोदाम से सामान लोकेशन 6-3 पर पहुंचाया गया था जो ऑल इज वेल अस्पताल के पीछे बने कच्चे रोड पर स्थित है। यहां खंभे का स्ट्रक्चर 8 अगस्त की रात तैयार हो चुका था। 9 अगस्त को सुबह मुझे लैबर जुवेल एसके ने बताया कि 9 अगस्त की रात करीब 12.30 बजे लगभग 5 लोग आए और बिजली के खंभे बनाने के सामान विद्युत टॉवर पार्ट्स ट्रेक्टर में भरकर ले गए। मेरे द्वारा डिलिवरी चालान का मटेरियल के बिल मिलान करने के बाद मौके पर मौजूद उपकरणें के मिलान के बाद डिलीवरी चालान की फोटो कॉपी के साथ विद्युत उपकरणों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मैनेजर बोले-पुलिस को बताया कितनी राशि का सामान गया इसे लेकर कंपनी के एसोसिएट मैनेजर ऐहतेशाम पिता मोनीबउद्दीन ने कहा- पुलिस को तभी शिकायत की गई थी। कितनी राशि की चोरी हुई है यह हम डिस्क्लोज नहीं कर सकते। पुलिस को सारे बिल के साथ जानकारी सम्मिट की है।

मप्र पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन में चोरी:मुंह पर कपड़ा बांधकर आए बदमाश विद्युत टॉवर पार्ट्स, नट बोल्ट ट्रेक्टर में भरकर ले गए बदमाश
मप्र पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के विद्युत टॉवर पार्ट्स, नट बोल्ट चोरी हो गए। अज्ञात बदमाश मुंह बांधकर पहुंचे और एक ट्रेक्टर में सामग्री भरकर ले गए। खास बात यह है कि यह मामला 10 अगस्त का है, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने 23 अगस्त को केस दर्ज किया है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड इंदौर जोन के एसोसिएट मैनेजर ऐहतेशाम पिता मोनीबउद्दीन (35) की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह है पूरा मामला मप्र पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड इंदौर जोन के एसोसिएट मैनेजर ऐहतेशाम मोनीबउद्दीन ने पुलिस को शिकायत की कि 9-10 अगस्त को हमारे विभाग में 132 केवी ग्राम बहादरपुर से ग्राम बड़गांव के बीच में लगने वाले बिजली के खंभे लगना थे। जिसके लिए मप्र सरकार की योजना के अनुसार बिजली के खंभे लगाने के लिए जैनाबाद के सुखपुरी फाटे के परास हमारा गोदाम है। जिसमें बिजली के खंभे बनाने के सामान व उपकरण आदि रखे रहते हैं। जहां से ग्राम बहादरपुर हाकर ग्राम बड़गांव के बीच लगने वाले खंभों की सप्लाई के लिए गोदाम से सामान लोकेशन 6-3 पर पहुंचाया गया था जो ऑल इज वेल अस्पताल के पीछे बने कच्चे रोड पर स्थित है। यहां खंभे का स्ट्रक्चर 8 अगस्त की रात तैयार हो चुका था। 9 अगस्त को सुबह मुझे लैबर जुवेल एसके ने बताया कि 9 अगस्त की रात करीब 12.30 बजे लगभग 5 लोग आए और बिजली के खंभे बनाने के सामान विद्युत टॉवर पार्ट्स ट्रेक्टर में भरकर ले गए। मेरे द्वारा डिलिवरी चालान का मटेरियल के बिल मिलान करने के बाद मौके पर मौजूद उपकरणें के मिलान के बाद डिलीवरी चालान की फोटो कॉपी के साथ विद्युत उपकरणों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मैनेजर बोले-पुलिस को बताया कितनी राशि का सामान गया इसे लेकर कंपनी के एसोसिएट मैनेजर ऐहतेशाम पिता मोनीबउद्दीन ने कहा- पुलिस को तभी शिकायत की गई थी। कितनी राशि की चोरी हुई है यह हम डिस्क्लोज नहीं कर सकते। पुलिस को सारे बिल के साथ जानकारी सम्मिट की है।