मनोहर महाजन नहीं रहे

रेडियो सिलोन, विविध भारती में दी सेवाएं छत्तीसगढ़ संवाददाता कुम्हारी, 23 अप्रैल। लंबी बीमारी के बाद विगत दिनों प्रसिद्ध उद्घोषक मनोहर महाजन का मुम्बई में देहांत हो गया। मनोहर महाजन रेडियो सिलोन से लेकर विविध भारती एवं अन्य रेडियो स्टेशन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सेवा निवृत्त होने के बाद भी वे विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों से जुड़े हुए थे। वे छत्तीसगढ़ के रेडियो श्रोताओं से विशेष स्नेह रखते थे विगत दिनों वे छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन 2010 में तथा 13 फरवरी 2020 विश्व रेडियो दिवस पर श्रोताओं से मिलने रायपुर पधारे थे। उनके निधन से छत्तीसगढ़ के रेडियो श्रोताओं में दु:ख व्याप्त है। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के श्रोताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे अपूरणीय क्षति माना है। श्रद्धांजलि देने वालों में अशोक बजाज, परसरामसाहू गुरुजी, श्याम वर्मा, मुकेश शर्मा, विनोद वंडलकर, मनोहर डेंगवानी, सुरेश सरवैया, कमल लखानी, अशोक श्याम कुंवर, रविलाल सूर्यवंशी, प्रताप पांडेय, तारक सतदेव, श्याम शर्मा, हरमिंदर सिंह चावला एवं बचकामल आदि शामिल हैं।

मनोहर महाजन नहीं रहे
रेडियो सिलोन, विविध भारती में दी सेवाएं छत्तीसगढ़ संवाददाता कुम्हारी, 23 अप्रैल। लंबी बीमारी के बाद विगत दिनों प्रसिद्ध उद्घोषक मनोहर महाजन का मुम्बई में देहांत हो गया। मनोहर महाजन रेडियो सिलोन से लेकर विविध भारती एवं अन्य रेडियो स्टेशन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सेवा निवृत्त होने के बाद भी वे विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों से जुड़े हुए थे। वे छत्तीसगढ़ के रेडियो श्रोताओं से विशेष स्नेह रखते थे विगत दिनों वे छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन 2010 में तथा 13 फरवरी 2020 विश्व रेडियो दिवस पर श्रोताओं से मिलने रायपुर पधारे थे। उनके निधन से छत्तीसगढ़ के रेडियो श्रोताओं में दु:ख व्याप्त है। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के श्रोताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे अपूरणीय क्षति माना है। श्रद्धांजलि देने वालों में अशोक बजाज, परसरामसाहू गुरुजी, श्याम वर्मा, मुकेश शर्मा, विनोद वंडलकर, मनोहर डेंगवानी, सुरेश सरवैया, कमल लखानी, अशोक श्याम कुंवर, रविलाल सूर्यवंशी, प्रताप पांडेय, तारक सतदेव, श्याम शर्मा, हरमिंदर सिंह चावला एवं बचकामल आदि शामिल हैं।