भिंड‎ की कॉटनजीन ‎कॉलोनी में हुई वारदात‎:शिक्षक के घर में घुसे चोर, स्कूल की ‎फीस और नए जेवर ले गए, पुराने छोड़े‎

शहर की पॉश शासकीय कॉटनजीन ‎‎कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक‎महिला टीचर के सूने मकान को‎निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात‎को अंजाम दिया। मेन गेट की कुंडी‎तोड़ कर चोरों ने सोने-चांदी के‎जेवर सहित अलमारी में रखी स्कूल‎की फीस के नकद रुपए भी पार कर ‎‎दिए। घटना की जानकारी महिला ‎‎शिक्षिका को वापस लौटने पर हुई‎तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली‎थाना पुलिस को दी ।‎ जानकारी के अनुसार कॉटनजीन‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎कॉलोनी के 40 नंबर क्वार्टर‎निवासी भारती परिहार पत्नी अरुण‎सिंह परिहार शासकीय उत्कृष्ट‎स्कूल क्रमांक 1 में शिक्षक के तौर‎पर पदस्थ हैं। बीते 17 अगस्त को‎शिक्षक भारती परिहार अजमेर में‎रेलवे इंजीनियर अपने बेटे अनुभव‎सिंह से मिलने गई थी। जहां से‎सोमवार के रोज दोपहर 3 बजे के‎करीब जब वह अपने आवास पर‎पहुंची क्वार्टर के मेन गेट की कुंडी‎टूटी मिली। घर के अंदर जाने पर‎उन्हें चोरी की वारदात होने की‎जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत‎कोतवाली थाना पुलिस को सूचना‎दी। जांच करने पहुंची पुलिस टीम‎को शिक्षिका ने बताया कि चोर‎सोने-चांदी के जेवरात सहित‎अलमारी में रखे 60 हजार नकद‎रुपए भी ले गए, जिसमें 25 हजार‎स्कूल की फीस के तौर मिले थे।‎ चांदी के पुराने जेवर छोड़े‎ कॉटनजीन कॉलोनी में हुई चोरी की‎इस वारदात में अज्ञात चोर चांदी के‎पुराने जेवर छोड़कर नए चोरी कर‎ले गए। चोरी गए सामान में सोने‎की कान की झुमकी, तीन अंगूठी,‎चांदी की नई चार जोड़ी पायल,‎चार जोड़ी नए बिछिया, चांदी का‎ग्लास, दीपक व चांदी के सिक्के‎शामिल हैं। घटनास्थल का निरीक्षण‎करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने‎अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण‎दर्ज कर लिया है।‎

भिंड‎ की कॉटनजीन ‎कॉलोनी में हुई वारदात‎:शिक्षक के घर में घुसे चोर, स्कूल की ‎फीस और नए जेवर ले गए, पुराने छोड़े‎
शहर की पॉश शासकीय कॉटनजीन ‎‎कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक‎महिला टीचर के सूने मकान को‎निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात‎को अंजाम दिया। मेन गेट की कुंडी‎तोड़ कर चोरों ने सोने-चांदी के‎जेवर सहित अलमारी में रखी स्कूल‎की फीस के नकद रुपए भी पार कर ‎‎दिए। घटना की जानकारी महिला ‎‎शिक्षिका को वापस लौटने पर हुई‎तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली‎थाना पुलिस को दी ।‎ जानकारी के अनुसार कॉटनजीन‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎कॉलोनी के 40 नंबर क्वार्टर‎निवासी भारती परिहार पत्नी अरुण‎सिंह परिहार शासकीय उत्कृष्ट‎स्कूल क्रमांक 1 में शिक्षक के तौर‎पर पदस्थ हैं। बीते 17 अगस्त को‎शिक्षक भारती परिहार अजमेर में‎रेलवे इंजीनियर अपने बेटे अनुभव‎सिंह से मिलने गई थी। जहां से‎सोमवार के रोज दोपहर 3 बजे के‎करीब जब वह अपने आवास पर‎पहुंची क्वार्टर के मेन गेट की कुंडी‎टूटी मिली। घर के अंदर जाने पर‎उन्हें चोरी की वारदात होने की‎जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत‎कोतवाली थाना पुलिस को सूचना‎दी। जांच करने पहुंची पुलिस टीम‎को शिक्षिका ने बताया कि चोर‎सोने-चांदी के जेवरात सहित‎अलमारी में रखे 60 हजार नकद‎रुपए भी ले गए, जिसमें 25 हजार‎स्कूल की फीस के तौर मिले थे।‎ चांदी के पुराने जेवर छोड़े‎ कॉटनजीन कॉलोनी में हुई चोरी की‎इस वारदात में अज्ञात चोर चांदी के‎पुराने जेवर छोड़कर नए चोरी कर‎ले गए। चोरी गए सामान में सोने‎की कान की झुमकी, तीन अंगूठी,‎चांदी की नई चार जोड़ी पायल,‎चार जोड़ी नए बिछिया, चांदी का‎ग्लास, दीपक व चांदी के सिक्के‎शामिल हैं। घटनास्थल का निरीक्षण‎करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने‎अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण‎दर्ज कर लिया है।‎