भूटान के इस खिलाड़ी ने टी20 में रचा इतिहास, महज़ सात रन देकर झटके आठ विकेट

भूटान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ सोमन येशी ने म्यांमार के ख़िलाफ़ खेले गए टी20 मैच में आठ विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आठ विकेट झटकने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज़ बन गए हैं. 22 साल के सोमन ने अपने चार ओवरों में महज़ सात रन ख़र्च किए और म्यांमार के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. भूटान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए म्यांमार के सामने 127 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में म्यांमार की टीम 45 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ भूटान ने पांच मैचों की टी20 सिरीज़ 5-0 से अपने नाम कर ली. इस सिरीज़ में सोमन येशी ने कुल 13 विकेट अपने नाम किए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुताबिक़, टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल छह गेंदबाज़ों ने एक मैच में सात विकेट अपने नाम किए हैं. इनमें से दो पुरुष खिलाड़ी हैं, जबकि चार महिला खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है.(bbc.com/hindi)

भूटान के इस खिलाड़ी ने टी20 में रचा इतिहास, महज़ सात रन देकर झटके आठ विकेट
भूटान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ सोमन येशी ने म्यांमार के ख़िलाफ़ खेले गए टी20 मैच में आठ विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आठ विकेट झटकने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज़ बन गए हैं. 22 साल के सोमन ने अपने चार ओवरों में महज़ सात रन ख़र्च किए और म्यांमार के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. भूटान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए म्यांमार के सामने 127 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में म्यांमार की टीम 45 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ भूटान ने पांच मैचों की टी20 सिरीज़ 5-0 से अपने नाम कर ली. इस सिरीज़ में सोमन येशी ने कुल 13 विकेट अपने नाम किए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुताबिक़, टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल छह गेंदबाज़ों ने एक मैच में सात विकेट अपने नाम किए हैं. इनमें से दो पुरुष खिलाड़ी हैं, जबकि चार महिला खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है.(bbc.com/hindi)