बिलासपुर ब्लू पहुंचा सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टिंक्ट फाइनल

रायपुर, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 28 जनवरी 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमं े भाग ले रही है। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच दिनांक 27 फरवरी से प्रांरभ हुये। चौथा दिवस-पहला सेमी फाइनल मैच दिनांक 27 फरवरी से 01 मार्च 2024 को बिलासपुर तथा बिलासपुर ब्लू के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खले ा गया। जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू ने अपनी दुसरी पारी में 62.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाये हैं। बिलासपुर ब्लू की ओर से पवन ने 73 रन तथा इम्तियाज ने 52 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से धनंजय नायक एवं वासुदेव बरेथ ने 3-3 विकेट चटकाये। बिलासपुर अपनी दुसरी पारी में 70.3 ओवरां े में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बिलासपुर की ओर से प्रथम सिंह ने 35 तथा मयंक यादव ने 31 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से षुभम ठाकुर ने 5 विकेट तथा श्रेयम ने 3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने मैच 26 रनों से जीत लिया तथा फाइनल में प्रवेष किया।

बिलासपुर ब्लू पहुंचा सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टिंक्ट फाइनल
रायपुर, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 28 जनवरी 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमं े भाग ले रही है। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच दिनांक 27 फरवरी से प्रांरभ हुये। चौथा दिवस-पहला सेमी फाइनल मैच दिनांक 27 फरवरी से 01 मार्च 2024 को बिलासपुर तथा बिलासपुर ब्लू के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खले ा गया। जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू ने अपनी दुसरी पारी में 62.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाये हैं। बिलासपुर ब्लू की ओर से पवन ने 73 रन तथा इम्तियाज ने 52 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से धनंजय नायक एवं वासुदेव बरेथ ने 3-3 विकेट चटकाये। बिलासपुर अपनी दुसरी पारी में 70.3 ओवरां े में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बिलासपुर की ओर से प्रथम सिंह ने 35 तथा मयंक यादव ने 31 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से षुभम ठाकुर ने 5 विकेट तथा श्रेयम ने 3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने मैच 26 रनों से जीत लिया तथा फाइनल में प्रवेष किया।