ब्रिटेन में ऋषि सुनक की पार्टी बुरी तरह से हार की ओर लेबर पार्टी बड़ी जीत की ओर

ब्रिटेन में लेबर पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी बुरी तरह हार की ओर है. लेबर पार्टी ब्रिटेन की सत्ता में 14 साल बाद वापसी कर रही है. लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. लेबर पार्टी को अब तक 60 सीटें मिल चुकी है जबकि कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ़ तीन सीट जीत सकी है. एग्जिट पोल के मुताबिक़ लेबर पार्टी को 410 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 131 सीटें मिलती दिख रही हैं. किएर स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर वोटरों का शुक्रिया अदा किया है. 2010 में हुए आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी को जीत मिली थी और डेविड कैमरन प्रधानमंत्री बने थे. इमेज कैप्शन,ऋषि सुनक उस वक़्त प्रधानमंत्री बने थे जब कंजर्वेटिव पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही थी कौन हैं किएर स्टार्मर सर किएर स्टार्मर को अप्रैल 2020 में लेबर पार्टी का नया नेता चुना गया था. स्टर्मर 61 साल के हैं.इससे पहले ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी का नेतृत्व जर्मी कोर्बिन कर रहे थे. पेशे से वकील स्टार्मर पहली बार 2015 में सांसद बने थे. लेबर पार्टी के नेता के चुनाव में स्टार्मर पहले ही राउंड में वोटों की गिनती में 50 फ़ीसदी से अधिक वोटों से आगे थे. लेबर पार्टी के नेता बनने पर स्टार्मर ने कहा था, उनका मक़सद था कि वो इस महान पार्टी को एक नई उम्मीद और विश्वास के साथ एक नए युग में लेकर जाएं. पार्टी की ओर से जारी किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा था, यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात की बात है कि मुझे चुना गया और मैं उम्मीद करता हूं कि समय आने पर लेबर पार्टी एक बार फिर देश की सेवा कर सकेगी- सरकार बनाकर.(bbc.com/hindi)

ब्रिटेन में ऋषि सुनक की पार्टी बुरी तरह से हार की ओर लेबर पार्टी बड़ी जीत की ओर
ब्रिटेन में लेबर पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी बुरी तरह हार की ओर है. लेबर पार्टी ब्रिटेन की सत्ता में 14 साल बाद वापसी कर रही है. लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. लेबर पार्टी को अब तक 60 सीटें मिल चुकी है जबकि कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ़ तीन सीट जीत सकी है. एग्जिट पोल के मुताबिक़ लेबर पार्टी को 410 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 131 सीटें मिलती दिख रही हैं. किएर स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर वोटरों का शुक्रिया अदा किया है. 2010 में हुए आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी को जीत मिली थी और डेविड कैमरन प्रधानमंत्री बने थे. इमेज कैप्शन,ऋषि सुनक उस वक़्त प्रधानमंत्री बने थे जब कंजर्वेटिव पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही थी कौन हैं किएर स्टार्मर सर किएर स्टार्मर को अप्रैल 2020 में लेबर पार्टी का नया नेता चुना गया था. स्टर्मर 61 साल के हैं.इससे पहले ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी का नेतृत्व जर्मी कोर्बिन कर रहे थे. पेशे से वकील स्टार्मर पहली बार 2015 में सांसद बने थे. लेबर पार्टी के नेता के चुनाव में स्टार्मर पहले ही राउंड में वोटों की गिनती में 50 फ़ीसदी से अधिक वोटों से आगे थे. लेबर पार्टी के नेता बनने पर स्टार्मर ने कहा था, उनका मक़सद था कि वो इस महान पार्टी को एक नई उम्मीद और विश्वास के साथ एक नए युग में लेकर जाएं. पार्टी की ओर से जारी किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा था, यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात की बात है कि मुझे चुना गया और मैं उम्मीद करता हूं कि समय आने पर लेबर पार्टी एक बार फिर देश की सेवा कर सकेगी- सरकार बनाकर.(bbc.com/hindi)