बकसपुर जलाशय के उन्नयन का सामरी विधायक ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर, 16 मार्च। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में स्थित बकसपुर जलाशय के उन्नयन कार्य हेतु सामरी विधायक ने भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की शुभारंभ किया। लगभग 2.84 करोड़ की लागत से बनने वाली बकसपुर जलाशय उन्नयन कार्य में जलाशय का गहरीकरण पक्का नहर निर्माण सहित गेटवाल का निर्माण किया जाएगा। करीब 17 वर्ष पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में बकसपुर जलाशय बांध का निर्माण किया गया था। इस बांध से सेमरा बकसपुर सहित कर्रा कुंदी तक के किसानों को पानी मुहैया कराया जाता है, परंतु इस इस बाँध के जीर्ण-शीर्ण अवस्था एवं पक्की नहर नहीं होने के कारण गर्मियों के मौसम में किसानों तक पानी नही पहुँच पा रहा है जिसे देखते हुए सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने इस जलाश्य के जीर्णोद्धार हेतु पहल की और लगभग 2.84 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कराई। बकसपुर जलाशय के भूमिपूजन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पैकरा ने कहा कि विगत 15 -17 वर्षों तक बाँध के निर्माण एवं जीर्णोद्धार रुका था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही किसानो के हित में त्वरित निर्णय लेते हुए इस जलाशय का जीर्णोद्धार हेतु राशि स्वीकृत की गई है। पिछले 10 वर्षों से यहां दूसरे पार्टी के विधायक थे, उन्होंने इस बाँध हेतु कोई पहल नहीं की, अगर की होती तो आज आप लोगों को इस बांध का लाभ मिलता रहता। शुक्रवार को कुसमी के हंसपुर एवं घुटराडीह में भी बाँध का पूजन सहित रतासिली वाला सडक़ कुसमी से करौंधा बाँध करीब 15 किलोमीटर की सडक़ चौड़ीकरण की स्वीकृति हो गई है उसका भी भूमि पूजन किया गया। लगभग 44 करोड़ की राशि से इस सडक़ का कायाकल्प बदल जायेगा।उन्होंने कहा कि इस जलाशय का जीर्णोद्धार हो जाने के बाद किसान अपनी फसलो को और अच्छे से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगो ने पहली बार एक महिला को क्षेत्र का विधायक बनाया है निश्चित ही आप लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है। आप लोगों ने भाजपा पर भरोसा कर विधायक बनाया है और छत्तीसगढ़ में भाजपा का सरकार बनाया है। सरकार बनने के तीन माह में ही भाजपा ने जो वादा किया था उससे पुरा करने में लगी है। इसकी शुरुआत भी हो गई है प्रधानमंत्री आवास महतारी वंदन योजना की राशि सहित किसानों की बकाया राशि भी भाजपा ने अपने वादे के अनुरूप पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी पाँच साल है आगे आप लोगो की हर छोटी छोटी समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि आप लोगों की माँग पर इस क्षेत्र के लिए करोड़ो रूपये का काम स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।आगे भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ा जाएगा। उन्होंने वहाँ उपस्थित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी गुणवत्तापूर्ण कार्य हो,ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 में लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए नई ट्रांसफार्मर लगाने, विभिन्न वार्डो में नई आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं आगनबाड़ी भवन में शौचालय निर्माण सहित पेयजल हेतु बोर उत्खनन के लिए ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सामरी विधायक सहित भाजपा महामंत्री संजय सिंह प्रवीण अग्रवाल गौरी शंकर अग्रवाल शिवनाथ जायसवाल अनिल तिवारी सतीश सिंह प्रदीप जायसवाल श्रीमती बूंद कुंवर पैकरा विनय भगत उदय यादव संतोष पांडे मनोज बंसल प्रशांत सिंह राजपूत राजेश यादव आशीष सोनी रामधनी रजक मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बकसपुर जलाशय के उन्नयन का सामरी विधायक ने किया भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर, 16 मार्च। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में स्थित बकसपुर जलाशय के उन्नयन कार्य हेतु सामरी विधायक ने भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की शुभारंभ किया। लगभग 2.84 करोड़ की लागत से बनने वाली बकसपुर जलाशय उन्नयन कार्य में जलाशय का गहरीकरण पक्का नहर निर्माण सहित गेटवाल का निर्माण किया जाएगा। करीब 17 वर्ष पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में बकसपुर जलाशय बांध का निर्माण किया गया था। इस बांध से सेमरा बकसपुर सहित कर्रा कुंदी तक के किसानों को पानी मुहैया कराया जाता है, परंतु इस इस बाँध के जीर्ण-शीर्ण अवस्था एवं पक्की नहर नहीं होने के कारण गर्मियों के मौसम में किसानों तक पानी नही पहुँच पा रहा है जिसे देखते हुए सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने इस जलाश्य के जीर्णोद्धार हेतु पहल की और लगभग 2.84 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कराई। बकसपुर जलाशय के भूमिपूजन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पैकरा ने कहा कि विगत 15 -17 वर्षों तक बाँध के निर्माण एवं जीर्णोद्धार रुका था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही किसानो के हित में त्वरित निर्णय लेते हुए इस जलाशय का जीर्णोद्धार हेतु राशि स्वीकृत की गई है। पिछले 10 वर्षों से यहां दूसरे पार्टी के विधायक थे, उन्होंने इस बाँध हेतु कोई पहल नहीं की, अगर की होती तो आज आप लोगों को इस बांध का लाभ मिलता रहता। शुक्रवार को कुसमी के हंसपुर एवं घुटराडीह में भी बाँध का पूजन सहित रतासिली वाला सडक़ कुसमी से करौंधा बाँध करीब 15 किलोमीटर की सडक़ चौड़ीकरण की स्वीकृति हो गई है उसका भी भूमि पूजन किया गया। लगभग 44 करोड़ की राशि से इस सडक़ का कायाकल्प बदल जायेगा।उन्होंने कहा कि इस जलाशय का जीर्णोद्धार हो जाने के बाद किसान अपनी फसलो को और अच्छे से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगो ने पहली बार एक महिला को क्षेत्र का विधायक बनाया है निश्चित ही आप लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है। आप लोगों ने भाजपा पर भरोसा कर विधायक बनाया है और छत्तीसगढ़ में भाजपा का सरकार बनाया है। सरकार बनने के तीन माह में ही भाजपा ने जो वादा किया था उससे पुरा करने में लगी है। इसकी शुरुआत भी हो गई है प्रधानमंत्री आवास महतारी वंदन योजना की राशि सहित किसानों की बकाया राशि भी भाजपा ने अपने वादे के अनुरूप पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी पाँच साल है आगे आप लोगो की हर छोटी छोटी समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि आप लोगों की माँग पर इस क्षेत्र के लिए करोड़ो रूपये का काम स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।आगे भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ा जाएगा। उन्होंने वहाँ उपस्थित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी गुणवत्तापूर्ण कार्य हो,ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 में लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए नई ट्रांसफार्मर लगाने, विभिन्न वार्डो में नई आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं आगनबाड़ी भवन में शौचालय निर्माण सहित पेयजल हेतु बोर उत्खनन के लिए ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सामरी विधायक सहित भाजपा महामंत्री संजय सिंह प्रवीण अग्रवाल गौरी शंकर अग्रवाल शिवनाथ जायसवाल अनिल तिवारी सतीश सिंह प्रदीप जायसवाल श्रीमती बूंद कुंवर पैकरा विनय भगत उदय यादव संतोष पांडे मनोज बंसल प्रशांत सिंह राजपूत राजेश यादव आशीष सोनी रामधनी रजक मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।