पंत और गेंदबाजों ने भारत को पाकिस्तान पर छह रन की जीत दिलाई

न्यूयॉर्क, 10 जून। ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को छह रन से हराया। भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी। अक्षर पटेल (11 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा हालांकि कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय 14 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारत को जीत दिला दी। भारत इससे पहले नसीम शाह (21 रन पर तीन विकेट) और हारिस राउफ (21 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गया। मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी (29 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया। भारत की ओर से पंत ने 31 गेंद में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। भारत ने अंतिम सात विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर गंवाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान ने सतर्क शुरुआत की और पावर प्ले में एक विकेट पर 35 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने सिराज पर पारी का पहला चौका जड़ा। मोहम्मद रिजवान सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शिवम दुबे ने फाइन लेग पर उनका बेहद आसान कैच टपका दिया। मोहम्मद सिराज ने भी अगले ओवर में अपनी ही गेंद पर बाबर का कैच टपकाया। बाबर (13) ने बुमराह पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर स्लिप में सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे। रिजवान ने हार्दिक पंड्या पर पारी का पहला छक्का जड़ा। उस्मान खान (13) भाग्यशाली रहे जब पंड्या ने अपनी ही गेंद पर उन्हें रन आउट करने का मौका गंवा दिया। अक्षर ने अपनी पहली ही गेंद पर उस्मान को पगबाधा किया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया। फखर जमां (13) ने आते ही अक्षर पर छक्के के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर अर्शदीप पर चौका भी मारा। पंड्या ने फखर को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके भारत को तीसरी सफलता दिलाई। बुमराह ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए रिजवान को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा। पाकिस्तान को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की दरकार थी। अक्षर ने 16वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए जबकि पंड्या के अगले ओवर में शादाब खान (04) गेंद को हवा में लहराकर पंत को आसान कैच दे बैठे। इस ओवर में भी सिर्फ पांच रन बने। सिराज के 18वें ओवर में नौ रन बने जिससे पाकिस्तान को अंतिम दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी। पाकिस्तान के रनों का शतक 19वें ओवर में पूरा हुआ। बुमराह ने इफ्तिखार (05) को अर्शदीप के हाथों कैच कराया और ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। अर्शदीप को अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 18 रन बनाने से रोकना था। उन्होंने पहली ही गेंद पर इमाद (15) को पंत के हाथों कैच कराया। नसीम शाह (नाबाद 10) ने लगातार दो चौके मारे लेकिन पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले बारिश के कारण मैच 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ। बाबर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित ने शाहीन के पहले ही ओवर में छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद फिर बारिश आ गई और आधे घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर विराट कोहली (04) ने नसीम पर चौके से खाता खोला लेकिन एक गेंद बाद कवर प्वाइंट पर उस्मान खान को कैच दे बैठे। शाहीन के अगले ओवर में रोहित (13) ने भी डीप स्क्वायर लेग पर राउफ को कैच थमाया। अक्षर ने शाहीन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। पंत ने आमिर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन अगली गेंद पर उस्मान ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाए। नसीम ने सीधी गेंद पर अक्षर को बोल्ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। अक्षर ने 18 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 20 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने आते ही नसीम पर सीधे चौके से खाता खोला। पंत इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन उस्मान कैच नहीं पकड़ पाए। पंत ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए राउफ का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया। सूर्यकुमार हालांकि सिर्फ सात रन बनाने के बाद राउफ की गेंद पर मिड ऑफ पर आमिर को कैच दे बैठे। शिवम दुबे ने भी नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद नसीम को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। पंत भी इसके बाद आमिर की गेंद को हवा में लहराकर बाबर को कैच दे बैठे जबकि अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा (00) ने इमाद को कैच थमा दिया जिससे 15वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन से सात विकेट पर 96 रन हो गया। भारत के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा हुआ। हार्दिक पंड्या (07) ने राउफ पर अपना पहला चौका लगाया लेकिन एक गेंद बाद बाउंड्री पर इफ्तिखार अहमद को कैच दे बैठे। जसप्रीत बुमराह (00) भी अगली गेंद पर इमाद के हाथों लपके गए। अर्शदीप सिंह (09) के रन आउट होने से भारत की पारी का अंत हुआ।(भाषा)

पंत और गेंदबाजों ने भारत को पाकिस्तान पर छह रन की जीत दिलाई
न्यूयॉर्क, 10 जून। ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को छह रन से हराया। भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी। अक्षर पटेल (11 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा हालांकि कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय 14 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारत को जीत दिला दी। भारत इससे पहले नसीम शाह (21 रन पर तीन विकेट) और हारिस राउफ (21 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गया। मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी (29 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया। भारत की ओर से पंत ने 31 गेंद में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। भारत ने अंतिम सात विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर गंवाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान ने सतर्क शुरुआत की और पावर प्ले में एक विकेट पर 35 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने सिराज पर पारी का पहला चौका जड़ा। मोहम्मद रिजवान सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शिवम दुबे ने फाइन लेग पर उनका बेहद आसान कैच टपका दिया। मोहम्मद सिराज ने भी अगले ओवर में अपनी ही गेंद पर बाबर का कैच टपकाया। बाबर (13) ने बुमराह पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर स्लिप में सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे। रिजवान ने हार्दिक पंड्या पर पारी का पहला छक्का जड़ा। उस्मान खान (13) भाग्यशाली रहे जब पंड्या ने अपनी ही गेंद पर उन्हें रन आउट करने का मौका गंवा दिया। अक्षर ने अपनी पहली ही गेंद पर उस्मान को पगबाधा किया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया। फखर जमां (13) ने आते ही अक्षर पर छक्के के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर अर्शदीप पर चौका भी मारा। पंड्या ने फखर को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके भारत को तीसरी सफलता दिलाई। बुमराह ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए रिजवान को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा। पाकिस्तान को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की दरकार थी। अक्षर ने 16वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए जबकि पंड्या के अगले ओवर में शादाब खान (04) गेंद को हवा में लहराकर पंत को आसान कैच दे बैठे। इस ओवर में भी सिर्फ पांच रन बने। सिराज के 18वें ओवर में नौ रन बने जिससे पाकिस्तान को अंतिम दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी। पाकिस्तान के रनों का शतक 19वें ओवर में पूरा हुआ। बुमराह ने इफ्तिखार (05) को अर्शदीप के हाथों कैच कराया और ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। अर्शदीप को अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 18 रन बनाने से रोकना था। उन्होंने पहली ही गेंद पर इमाद (15) को पंत के हाथों कैच कराया। नसीम शाह (नाबाद 10) ने लगातार दो चौके मारे लेकिन पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले बारिश के कारण मैच 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ। बाबर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित ने शाहीन के पहले ही ओवर में छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद फिर बारिश आ गई और आधे घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर विराट कोहली (04) ने नसीम पर चौके से खाता खोला लेकिन एक गेंद बाद कवर प्वाइंट पर उस्मान खान को कैच दे बैठे। शाहीन के अगले ओवर में रोहित (13) ने भी डीप स्क्वायर लेग पर राउफ को कैच थमाया। अक्षर ने शाहीन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। पंत ने आमिर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन अगली गेंद पर उस्मान ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाए। नसीम ने सीधी गेंद पर अक्षर को बोल्ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। अक्षर ने 18 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 20 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने आते ही नसीम पर सीधे चौके से खाता खोला। पंत इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन उस्मान कैच नहीं पकड़ पाए। पंत ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए राउफ का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया। सूर्यकुमार हालांकि सिर्फ सात रन बनाने के बाद राउफ की गेंद पर मिड ऑफ पर आमिर को कैच दे बैठे। शिवम दुबे ने भी नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद नसीम को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। पंत भी इसके बाद आमिर की गेंद को हवा में लहराकर बाबर को कैच दे बैठे जबकि अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा (00) ने इमाद को कैच थमा दिया जिससे 15वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन से सात विकेट पर 96 रन हो गया। भारत के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा हुआ। हार्दिक पंड्या (07) ने राउफ पर अपना पहला चौका लगाया लेकिन एक गेंद बाद बाउंड्री पर इफ्तिखार अहमद को कैच दे बैठे। जसप्रीत बुमराह (00) भी अगली गेंद पर इमाद के हाथों लपके गए। अर्शदीप सिंह (09) के रन आउट होने से भारत की पारी का अंत हुआ।(भाषा)