नौकरी का झांसा, लाखों की ठगी, शिकायत

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 20 मार्च। जिले के कटगी शासकीय हाईस्कूल के एक शिक्षक पर नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोप पीडि़तों ने लगाया है। पीडि़तों ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचकर जिलाधीश के. एल. चौहान एवं नव पदस्थ अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर को आवेदन के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर शासकीय कर्मचारी शांतनु भरद्वाज द्वारा किए गए लाखों रुपए की लूट की जानकारी दी एवं आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई। इस मामले में अति.पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। पीडि़त चंद्रकुमार पटेल सरखोर ने बताया- मेरे साथ ठगी जुलाई 2023 में हुई थी। कटगी शासकीय हाई स्कूल में विज्ञान शिक्षक के रूप में पदस्थ मड़वा निवासी शांतनु भारद्वाज ने समाचार पत्र में जॉब वेकेंसी का विज्ञापन दिया था जिसमें संपर्क करने पर मुझे कैपिटल प्लाजा मार्केट लालपुर रायपुर में बुलाकर अपनी ऊँची पकड़ मंत्रालय में सेटिंग का झूठा दिलासा देकर कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मंत्रालय में दिलाने की बात कही और 60 हजार रुपए मुझसे और मेरे दोस्त शिवकुमार कैवर्त्य गंगई निवासी से मांग की। हम दोनों ने जैसे तैसे व्यवस्था की और नगद एवं फोन पे के माध्यम से क्रमश: 55000 एवं 62500 रु. एवं 12वीं की ओरिजनल अंकसूची शांतनु भरद्वाज को दे दी, लेकिन इसके बाद वो हमें गुमराह करता रहा। हम उसके गांव मड़वा एवं कटगी स्कूल जहां वो पदस्थ है मिलने की कोशिश की, इसका कोई फायदा नहीं हुआ। हमने पुलिस में भी इसकी शिकायत की, लेकिन वो लोग हमें लालपुर, लवन गिधौरी थाने जाने को कहते रहे। थक हार कर हमने विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी से संपर्क किया उनके नेतृत्व में हम सभी पीडि़त सोमवार को जिलाधीश, अति. पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर पूरे मामले एवं घटनाक्रम की जानकारी दी। उच्च अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। हमें न्याय नहीं मिलने की स्थिति में हम भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन भी करेंगे और आरोपी शांतनु भरद्वाज को उसके किए की सजा दिलवा कर ही रहेंगे। पीडि़तों के अनुसार केवल इन सम्मिलित लोगों से ही 10 लाख रुपयों की वसूली की गई है और पीडि़तों की संख्या सैकड़ों में है। विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। गरीब बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर लाखों की लूट करने वाले शांतनु भरद्वाज को सख्त सजा मिलनी चाहिए एवं पीडि़तों को उनके पैसे सूद समेत वापस दिलाए जाएं। शिकायत कर्ताओं में विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी,बजरंगदल प्रखंड संयोजक विनय फेंकर के साथ पीडि़त शिवकुमार कैवर्त्य गंगई, चंद्रकुमार पटेल सरखोर,संतोष कुमार वर्मा लटुवा, दुर्गा कलेश साहू डमरू नयापारा, किरण ध्रुव कुकुरदी,सीता निषाद बम्हनमुडी , सत्यप्रकाश नायक लटुवा, संजीता माने ब.बा.,कुंदन माने ब.बा. सम्मिलित हुए।

नौकरी का झांसा, लाखों की ठगी, शिकायत
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 20 मार्च। जिले के कटगी शासकीय हाईस्कूल के एक शिक्षक पर नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोप पीडि़तों ने लगाया है। पीडि़तों ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचकर जिलाधीश के. एल. चौहान एवं नव पदस्थ अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर को आवेदन के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर शासकीय कर्मचारी शांतनु भरद्वाज द्वारा किए गए लाखों रुपए की लूट की जानकारी दी एवं आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई। इस मामले में अति.पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। पीडि़त चंद्रकुमार पटेल सरखोर ने बताया- मेरे साथ ठगी जुलाई 2023 में हुई थी। कटगी शासकीय हाई स्कूल में विज्ञान शिक्षक के रूप में पदस्थ मड़वा निवासी शांतनु भारद्वाज ने समाचार पत्र में जॉब वेकेंसी का विज्ञापन दिया था जिसमें संपर्क करने पर मुझे कैपिटल प्लाजा मार्केट लालपुर रायपुर में बुलाकर अपनी ऊँची पकड़ मंत्रालय में सेटिंग का झूठा दिलासा देकर कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मंत्रालय में दिलाने की बात कही और 60 हजार रुपए मुझसे और मेरे दोस्त शिवकुमार कैवर्त्य गंगई निवासी से मांग की। हम दोनों ने जैसे तैसे व्यवस्था की और नगद एवं फोन पे के माध्यम से क्रमश: 55000 एवं 62500 रु. एवं 12वीं की ओरिजनल अंकसूची शांतनु भरद्वाज को दे दी, लेकिन इसके बाद वो हमें गुमराह करता रहा। हम उसके गांव मड़वा एवं कटगी स्कूल जहां वो पदस्थ है मिलने की कोशिश की, इसका कोई फायदा नहीं हुआ। हमने पुलिस में भी इसकी शिकायत की, लेकिन वो लोग हमें लालपुर, लवन गिधौरी थाने जाने को कहते रहे। थक हार कर हमने विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी से संपर्क किया उनके नेतृत्व में हम सभी पीडि़त सोमवार को जिलाधीश, अति. पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर पूरे मामले एवं घटनाक्रम की जानकारी दी। उच्च अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। हमें न्याय नहीं मिलने की स्थिति में हम भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन भी करेंगे और आरोपी शांतनु भरद्वाज को उसके किए की सजा दिलवा कर ही रहेंगे। पीडि़तों के अनुसार केवल इन सम्मिलित लोगों से ही 10 लाख रुपयों की वसूली की गई है और पीडि़तों की संख्या सैकड़ों में है। विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। गरीब बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर लाखों की लूट करने वाले शांतनु भरद्वाज को सख्त सजा मिलनी चाहिए एवं पीडि़तों को उनके पैसे सूद समेत वापस दिलाए जाएं। शिकायत कर्ताओं में विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी,बजरंगदल प्रखंड संयोजक विनय फेंकर के साथ पीडि़त शिवकुमार कैवर्त्य गंगई, चंद्रकुमार पटेल सरखोर,संतोष कुमार वर्मा लटुवा, दुर्गा कलेश साहू डमरू नयापारा, किरण ध्रुव कुकुरदी,सीता निषाद बम्हनमुडी , सत्यप्रकाश नायक लटुवा, संजीता माने ब.बा.,कुंदन माने ब.बा. सम्मिलित हुए।