दीवार तोड़कर 80 हजार नकद और जेवर ले गए चोर:श्योपुर के विचपुरी गांव में चोरी; घर में ही सो रहा था परिवार

विजयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विचपुरी गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर की घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे 80 हजार नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी की इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंची, मामला दर्ज किया घटना की सूचना मिलते ही विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की पुष्टि हो चुकी है और चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाई जा रही है, साथ ही संदेहियों से पूछताछ कर सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि वारदात के समय वे सभी घर में मौजूद थे, लेकिन पीछे के हिस्से से दीवार तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए माल को बरामद कर लिया जाएगा।

दीवार तोड़कर 80 हजार नकद और जेवर ले गए चोर:श्योपुर के विचपुरी गांव में चोरी; घर में ही सो रहा था परिवार
विजयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विचपुरी गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर की घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे 80 हजार नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी की इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंची, मामला दर्ज किया घटना की सूचना मिलते ही विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की पुष्टि हो चुकी है और चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाई जा रही है, साथ ही संदेहियों से पूछताछ कर सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि वारदात के समय वे सभी घर में मौजूद थे, लेकिन पीछे के हिस्से से दीवार तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए माल को बरामद कर लिया जाएगा।