जानें 5, 14, या 23 तारीखों को जन्मे लोगों की विशेषताएँ

अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी में किसी व्यक्ति की जन्मतिथि से उसका स्वभाव, आदतें और भाग्यशाली...

जानें 5, 14, या 23 तारीखों को जन्मे लोगों की विशेषताएँ

अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी में किसी व्यक्ति की जन्मतिथि से उसका स्वभाव, आदतें और भाग्यशाली रंग और नम्बर के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है। जैसे, नम्बर 5 की बात करें, तो अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 5 होता है, वे बुध ग्रह से जुड़े हुए होते हैं। बुध ग्रह को धन, वाणी से जोड़कर देखा जाता है। आइए, अंक ज्योतिष के अनुसार जानते हैं कि मूलांक 5 वालों का स्वभाव कैसा होता है और उन्हें जीवन में कामयाबी पाने के लिए क्या करना चाहिए।

मूलांक 5 वालों का स्वभाव कैसा होता है

मूलांक 5 वाले लोग एक जगह टिककर नहीं बैठते हैं। उनका मन हमेशा भटकता रहता है। इसके साथ ही ये लोग घुमक्कड़ स्वभाव के भी होते हैं। इन्हें घूमना-फिरना पसंद होता है।
इस मूलांक वाले लोगों की कम्युनिकेशन स्किल बहुत ही अच्छी होती है। मूलांक 5 वाले अपनी बातों से दूसरे लोगों को प्रभावित करते हैं।
इस मूलांक के लोग बहुत अच्छे थिंकर भी होते हैं। इनका दिमाग कुछ खुराफाती चीजों में भी होता है। मन में उठा-पठक मची रहती है, जिस वजह से उनका मन पर काबू नहीं रह पाता है।
इस मूलांक के लोग कभी भी एक फैसले पर टिके नहीं रह सकते हैं। इनके मन में हमेशा हां और नहीं ही चलता रहता है।
इस मूलांक के लोग बहुत ही बातूनी स्वभाव के होते है, जिससे कभी-कभी इनके लिए परेशानी भी खड़ी हो जाती है।

मूलांक 5 की किन नम्बर्स वालों के साथ बनती है

मूलांक 5 वालों की कम्पैटिबिलिटी की बात करें, तो इनकी नम्बर 1, 3 और 6 वालों के साथ अच्छी बनती है। वहीं, ऐसा कोई नम्बर नहीं है, जिनकी इनके साथ बनती न हो क्योंकि अपने बातूनी स्वभाव की वजह से मूलांक 5 वाले लोग सभी से बनाकर रख लेते हैं।
 
कामयाबी पाने के लिए मूलांक 5 वाले लोग क्या करें

मूलांक 5 वाले लोग अगर अपने नकारात्मक प्रभाव को कम करना चाहते हैं, तो उन्हें गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए। इसके अलावा पक्षियों को दाना खिलाने से भी आपको शुभ फल मिलेंगे।
प्रतिमा जायसवाल