रायपुर, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 19 कूच बेहार टंॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 06 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा चार दिवसीय मैच दिनाकं 28 नवंबर-01 दिसंबर 2024 को गोवा में गोवा अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 82.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 221 रन बनाये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से वैदिक मधुकर ने षानदार 74 रन बनाये तथा टीम को खराब षुरुवात से उबारा। उनके अतिरिक्त आदित्य अग्रवाल ने 36 नाबाद रन तथा विवेक यादव ने 24 रन बनाये।
संघ ने बताया कि गोवा की ओर से षमिक कामत ने 5 विकेट तथा यष ने 2 विकेट प्राप्त किये। गोवा ने अपनी पहली पारी में 57.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये। गोवा की ओर से दिषांक ने 35 रन तथा अनुज यादव ने 25 रनों का योगदान दिया। दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ 225 रनों से आगे है।
रायपुर, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 19 कूच बेहार टंॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 06 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा चार दिवसीय मैच दिनाकं 28 नवंबर-01 दिसंबर 2024 को गोवा में गोवा अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 82.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 221 रन बनाये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से वैदिक मधुकर ने षानदार 74 रन बनाये तथा टीम को खराब षुरुवात से उबारा। उनके अतिरिक्त आदित्य अग्रवाल ने 36 नाबाद रन तथा विवेक यादव ने 24 रन बनाये।
संघ ने बताया कि गोवा की ओर से षमिक कामत ने 5 विकेट तथा यष ने 2 विकेट प्राप्त किये। गोवा ने अपनी पहली पारी में 57.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये। गोवा की ओर से दिषांक ने 35 रन तथा अनुज यादव ने 25 रनों का योगदान दिया। दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ 225 रनों से आगे है।