घर में सो रहे वृद्ध की हत्या:सीधी के महुआर गांव में खाट पर खून से लथपथ मिला शव; मौके पर पहुंची पुलिस
घर में सो रहे वृद्ध की हत्या:सीधी के महुआर गांव में खाट पर खून से लथपथ मिला शव; मौके पर पहुंची पुलिस
सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में रविवार रात को अपने घर के बाहर सो रहे एक 80 साल के वृद्ध का शव खाट पर खून से लथपथ मिला है। परिजनाें की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम महुआर के रामनगर की केवट बस्ती का हैं। जहां 80 साल के वृद्ध काशी प्रसाद केवट रविवार रात काे अपने घर के बाहर बने पोर्च की नीचे सो रहे थे। इसके बाद परिजनों देर रात उनकी खून से सनी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। काशी प्रसाद के नाती विकास केवट ने बताया कि रविवार रात को हमेशा की तरह वह छत पर सो रहा था। इस दौरान जब पानी पीने के लिए छत से नीचे उतरा तो नाना के बिस्तर के नीचे खून दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो उनके गले पर धारदार हथियार से वार का निशान दिखाई दिया और उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनाें ने बताया कि काशी प्रसाद की दो शादी हुई थी, जिसमें पहले वाली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। जिसका एक बेटा और चार बेटियां है, दूसरी पत्नी से 8 बच्चे हैं। सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे और उनकी टीम पहुंच गई है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है।
सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में रविवार रात को अपने घर के बाहर सो रहे एक 80 साल के वृद्ध का शव खाट पर खून से लथपथ मिला है। परिजनाें की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम महुआर के रामनगर की केवट बस्ती का हैं। जहां 80 साल के वृद्ध काशी प्रसाद केवट रविवार रात काे अपने घर के बाहर बने पोर्च की नीचे सो रहे थे। इसके बाद परिजनों देर रात उनकी खून से सनी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। काशी प्रसाद के नाती विकास केवट ने बताया कि रविवार रात को हमेशा की तरह वह छत पर सो रहा था। इस दौरान जब पानी पीने के लिए छत से नीचे उतरा तो नाना के बिस्तर के नीचे खून दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो उनके गले पर धारदार हथियार से वार का निशान दिखाई दिया और उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनाें ने बताया कि काशी प्रसाद की दो शादी हुई थी, जिसमें पहले वाली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। जिसका एक बेटा और चार बेटियां है, दूसरी पत्नी से 8 बच्चे हैं। सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे और उनकी टीम पहुंच गई है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है।