गर्भवती को जवानों ने उफनती नदी कराया पार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 6 सितंबर। जिले के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया हैं। इन इलाकों में आपात स्थिति के लिए प्रशासन ने नगर सेना की टीम तैनात की हुई हैं, जो ग्रामीणों व सरकारी अमले को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिये नदी नालों को पार करा रही है। शुक्रवार को भी एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। जहां गंगालुर क्षेत्र के चोखनपाल की रहने वाली गर्भवती महिला चिंता वडे प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, उसे गंगालुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जाना था, किंतु कामनाघट में मिंगाचल नदी का जलस्तर बढऩे से इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने नगर सेना को दी। सूचना पर नगर सेना की रेस्क्यू टीम को रेड्डी भेजा गया। जहां से गर्भवती महिला चिंता वडे को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिये उफनती नदी पार करा कर महिला को गंगालुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बचाव दल में कुम्हार कृष्ण राव, जिल्युस तिर्की, कृष्णदेव चालकी, संदीप भगत, मनीराम तेलम, रामचंद्र पवार, रैन्नु मज्जी,कन्हैया दुब्बा व अरुण दुब्बा शामिल थे।

गर्भवती को जवानों ने उफनती नदी कराया पार
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 6 सितंबर। जिले के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया हैं। इन इलाकों में आपात स्थिति के लिए प्रशासन ने नगर सेना की टीम तैनात की हुई हैं, जो ग्रामीणों व सरकारी अमले को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिये नदी नालों को पार करा रही है। शुक्रवार को भी एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। जहां गंगालुर क्षेत्र के चोखनपाल की रहने वाली गर्भवती महिला चिंता वडे प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, उसे गंगालुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जाना था, किंतु कामनाघट में मिंगाचल नदी का जलस्तर बढऩे से इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने नगर सेना को दी। सूचना पर नगर सेना की रेस्क्यू टीम को रेड्डी भेजा गया। जहां से गर्भवती महिला चिंता वडे को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिये उफनती नदी पार करा कर महिला को गंगालुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बचाव दल में कुम्हार कृष्ण राव, जिल्युस तिर्की, कृष्णदेव चालकी, संदीप भगत, मनीराम तेलम, रामचंद्र पवार, रैन्नु मज्जी,कन्हैया दुब्बा व अरुण दुब्बा शामिल थे।