कल भी खुले रहेंगे BSE और NSE, होंगे 2 स्पेशल ट्रेडिंग

नई दिल्ली आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन इस शनिवार (2...

कल भी खुले रहेंगे BSE और NSE, होंगे 2 स्पेशल ट्रेडिंग

नई दिल्ली
आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन इस शनिवार (2 मार्च) को देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) 2 स्पेशल सेशन (Stock Market Special Session) के लिए खुले रहेंगे। ये सेशन किसी इमरजेंसी की स्थिति में शेयर बाजार की आपदा तैयारियों का परीक्षण करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। एक्सचेंजों ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी। दरअसल, SEBI की टेक्निकल एडवाइजरी कमिटी ने चर्चा के बाद एक्सचेंजों को इसका सुझाव दिया था।

कब कब होंगे ये 2 सेशन
2 मार्च शनिवार को शेयर बाजार का पहला सेशन सुबह 9.15 से 10 बजे तक होगा। दूसरा सेशन 11.30 से 12.30 बजे तक होगा। फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट के लिए बाजार सुबह 09:15 बजे खुलेगा और 10 बजे बंद होगा। डिजास्टर रिकवरी वेबसाइट पर बाजार 11:30 बजे खुलेगा और दोपहर 12:30 बजे बंद होगा। एक्सचेंजों ने बताया है कि डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा गया है। इस दिन दोनों एक्सचेंज पर छोटे-छोटे दो सेशन में कामकाज होंगे। इन सेशन के जरिए यह सुनिश्चित होगा कि ऐसी आपातकालीन घटनाओं के दौरान भी बाजार में कारोबार बिना किसी रुकावट के जारी रहे।

अधिकतम प्राइस बैंड 5%
डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स समेत सभी सिक्योरिटीज के लिए अधिकतम प्राइस बैंड 5 फीसदी का होगी। इस वजह से जो सिक्योरिटीज 2 फीसदी या इससे नीचे के बैंड में हैं, उनका बैंड उसी में बरकरार रहेगा। क्लोज-एंडेड म्यूचुअल फंड्स 5 फीसदी के प्राइस बैंड का पालन करेंगे। फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट इस दिन 5 फीसदी के दायरे में ही ट्रेड करेंगे। इस दिन सिक्योरिटीज या फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में कोई फ्लेक्सिबिलिटी नहीं होगी। इक्विटी सेगमेंट में इक्विटी और फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए जो प्राइस बैंड सुबह में तय होती हैं, वो डिजास्टर रिकवरी साइट पर भी लागू होंगी। प्राइमरी वेबसाइट पर ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट के प्राइस बैंड में जो भी बदलाव होंगे, वो डिजास्टर रिकवरी साइट पर भी दिखेंगे।

आपदा में भी चलती रहे ट्रेडिंग
एनएसई के सर्कुलर में कहा गया है कि सदस्यों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि एक्सचेंज शनिवार, 02 मार्च, 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राथमिक साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा। यह पहल सभी डेटा की सुरक्षा करते हुए बिना रुकावट ट्रेडिंग गतिविधियों को बनाए रखने का प्रयास करती है। बता दें, इससे पहले स्पेशल ट्रेंडिग सेशन 20 जनवरी को रखा गया था लेकिन 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम के कारण 20 जनवरी को सामान्य सेशन ही रखा गया था। इसके बाद अब 2 मार्च को लाइव ट्रेडिंग सेशन में डिजास्टर साइट को टेस्ट किया जाएगा।