कार की ठोकर, स्कूटी चालक की मौत

दुर्ग, 24 मार्च। पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत समृद्धि बाजार के सामने गांधी स्कूल जाने वाले रोड पर सफेद रंग की इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 एन पी 5566 के चालक ने दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 07 बीके 0971 को जमकर ठोकर मार दी। इससे वाहन चालक निखिल वर्मा 65 वर्ष निवासी साइन नगर सिकोला भाठा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । इसके बाद फरार होने के फिराक में आरोपी इनोवा चालक ने तीन-चार लोगों को भी अपनी चपेट में लिया। लगभग 7 बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पदमनाभपुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को मर्चुरी में रखा है। फरार हुए इनोवा चालक की तलाश की जा रही है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस ने नाकेबंदी की है और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के संबंध में पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

कार की ठोकर, स्कूटी चालक की मौत
दुर्ग, 24 मार्च। पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत समृद्धि बाजार के सामने गांधी स्कूल जाने वाले रोड पर सफेद रंग की इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 एन पी 5566 के चालक ने दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 07 बीके 0971 को जमकर ठोकर मार दी। इससे वाहन चालक निखिल वर्मा 65 वर्ष निवासी साइन नगर सिकोला भाठा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । इसके बाद फरार होने के फिराक में आरोपी इनोवा चालक ने तीन-चार लोगों को भी अपनी चपेट में लिया। लगभग 7 बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पदमनाभपुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को मर्चुरी में रखा है। फरार हुए इनोवा चालक की तलाश की जा रही है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस ने नाकेबंदी की है और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के संबंध में पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।