कजराई के पुल पर पानी ओवरफ्लो:अशोकनगर पिपरई का रास्ता बंद हुआ, किसान की गेहूं से भरी ट्राली पलटी
कजराई के पुल पर पानी ओवरफ्लो:अशोकनगर पिपरई का रास्ता बंद हुआ, किसान की गेहूं से भरी ट्राली पलटी
कजराई गांव के पुल पर ऊपरी इलाके में हुई बारिश के कारण शनिवार को पानी आ गया। जिससे अशोकनगर पिपरई रास्ता बंद हो गया। इसी दौरान रहटवास गांव का एक किसान अपने गेहूं से भरी हुए ट्राली और ट्रैक्टर निकाल रहा था, तभी उसकी ट्राली कीचड़ होने के कारण नदी के किनारे पर ही पलट गई। जिससे उसका पूरा गेहूं जमीन पर बिखर गया। ट्राली में लगभग 60 क्विंटल से अधिक गेहूं था। क्षेत्र में हल्की बारिश होने के कारण लोगों को पुल पर पानी होने का कोई खतरा नहीं था। जिसकी वजह से कारण से सुबह के समय से ही सड़क पर वाहन पहुंचे, लेकिन पुल पर पानी होने के कारण वह नहीं निकाल पाए। दोनों और वाहनों एवं लोगों की भीड़ लगी हुई है। जिसकी वजह से वहां पर पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं। पुल पर लगभग 2 फीट के करीब पानी है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कुछ घंटे में ही पानी उतर जाएगा।
कजराई गांव के पुल पर ऊपरी इलाके में हुई बारिश के कारण शनिवार को पानी आ गया। जिससे अशोकनगर पिपरई रास्ता बंद हो गया। इसी दौरान रहटवास गांव का एक किसान अपने गेहूं से भरी हुए ट्राली और ट्रैक्टर निकाल रहा था, तभी उसकी ट्राली कीचड़ होने के कारण नदी के किनारे पर ही पलट गई। जिससे उसका पूरा गेहूं जमीन पर बिखर गया। ट्राली में लगभग 60 क्विंटल से अधिक गेहूं था। क्षेत्र में हल्की बारिश होने के कारण लोगों को पुल पर पानी होने का कोई खतरा नहीं था। जिसकी वजह से कारण से सुबह के समय से ही सड़क पर वाहन पहुंचे, लेकिन पुल पर पानी होने के कारण वह नहीं निकाल पाए। दोनों और वाहनों एवं लोगों की भीड़ लगी हुई है। जिसकी वजह से वहां पर पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं। पुल पर लगभग 2 फीट के करीब पानी है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कुछ घंटे में ही पानी उतर जाएगा।