एनडीए से पहले महागठबंधन में होगा सीटों का बंटवारा : तेजस्वी यादव

पटना, 5 मार्च । बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा। एनडीए के पहले महागठबंधन या इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा होगा। पटना में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हम लोग मजबूती से चुनाव लडेंगे और बिहार से चौंकाने वाला परिणाम आएगा। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदू नहीं बताए जाने के मामले पर कहा कि हम भी हिंदू हैं, घर में पूजा-पाठ करते हैं। घर में भी मंदिर है। किसी के मरने पर बाल मुंडवाते हैं। लालू यादव ने सिर्फ यही तो कहा कि राम-रहीम के बंदों को लड़वाते हैं, तो बाल क्यों नहीं मुड़वाये थे। उन्होंने भाजपा के मेरा परिवार अभियान को लेकर कहा कि आंदोलनकारियों के खिलाफ लाठी बरसाई जाती है, क्या वे उनका परिवार नहीं हैं। कोई परिवार पर ऐसे करवाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कि कितनी महंगाई, गरीबी और पलायन कम किया। 17 महीनों के शासन काल में कई काम किए गए। कई नियुक्तियां बांटी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। (आईएएनएस)

एनडीए से पहले महागठबंधन में होगा सीटों का बंटवारा : तेजस्वी यादव
पटना, 5 मार्च । बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा। एनडीए के पहले महागठबंधन या इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा होगा। पटना में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हम लोग मजबूती से चुनाव लडेंगे और बिहार से चौंकाने वाला परिणाम आएगा। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदू नहीं बताए जाने के मामले पर कहा कि हम भी हिंदू हैं, घर में पूजा-पाठ करते हैं। घर में भी मंदिर है। किसी के मरने पर बाल मुंडवाते हैं। लालू यादव ने सिर्फ यही तो कहा कि राम-रहीम के बंदों को लड़वाते हैं, तो बाल क्यों नहीं मुड़वाये थे। उन्होंने भाजपा के मेरा परिवार अभियान को लेकर कहा कि आंदोलनकारियों के खिलाफ लाठी बरसाई जाती है, क्या वे उनका परिवार नहीं हैं। कोई परिवार पर ऐसे करवाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कि कितनी महंगाई, गरीबी और पलायन कम किया। 17 महीनों के शासन काल में कई काम किए गए। कई नियुक्तियां बांटी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। (आईएएनएस)