स्त्री 2 के बाद भूल भुलैया 3 के धमाके के लिए हो जाइये तैयार, Kartik Aaryan की फिल्म का आ रहा टीजर
Kartik Aaryan

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का दबदबा देखने को मिल रहा है। 15 अगस्त को रिलीज हुई ये भूतिया और कॉमेडी के मिश्रण वाली फिल्म को देखने के लिए हर दिन थिएटर में लोगों की भीड़ आ रही है। इस फिल्म का क्रेज अभी लोगों के सिर से उतरा नहीं कि एक और हॉरर-कॉमेडी मूवी अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है। अनीस बज्मी (Anees Bazmi) की डायरेक्टोरियल फिल्म 'भूल भुलैया 3' की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तब से लोग इस मूवी के एक-एक अपडेट को लेकर उत्साहित रहते हैं। 'रुह बाबा' के किरदार में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर गुदगुदाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग काफी पहले शुरू हो गई थी। अब इसके टीजर और ट्रेलर पर अपडेट आया है।