इंद्रावती से जल लेकर 505 कांवडिय़े भोपालपटनम के शिव मंदिर पहुंचे, किया जलाभिषेक

kanwadiya

इंद्रावती से जल लेकर 505 कांवडिय़े भोपालपटनम के शिव मंदिर पहुंचे, किया जलाभिषेक

छत्तीसगढ़ संवाददाता भोपालपटनम, 12 अगस्त। सावन सोमवार को कांवडिय़ों ने इंद्रावती नदी से जल लेकर भोपालपटनम के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा में 505 कांवडिय़ों ने हिस्सा लिया। चार किलोमीटर पैदल चलकर महिलाएं बच्चे, पुरुष अपने कंधे पर कांवड़ रखकर तिमेड़ इंद्रावती नदी से जल लेकर मंदिर पहुंचे। लगातार तीन वर्षों से सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष और भी भव्य रूप से मानाने सप्ताह भर से तैयारियां चल रही थी इस आयोजन को सफल बनाने शिव मंदिर समिति भोपालपटनम, शिव मंदिर समिति तिमेड़,दुर्गा मंदिर समिति गोल्लागुडा, गणेश मंदिर समिति गुन्लापेटा, युवा हिन्दू उत्सव समिति भोपालपटनम का सहयोग रहा। भगवा रंग के तोरण से शिव मंदिर से बीटीआई चौक तक सजाया गया जल लाने जगदलपुर और कोंडागांव तक से 1000 हजार से अधिक मटके बुलाए गए थे। मंदिर समिति के युवा कावड़ और मंदिर को सजाने दिन रात एक कर दिया समिति नें कावडियों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए सारे प्रबंध कर रखे थे तिमेड़ घाट मे पुलिस का पहरा लगा हुआ था और मेडिकल कि टीम भी लगाई गई थी। इस कावड़ यात्रा मे भक्तो का उत्साह देखने को मिला हैं, सैकड़ो कि संख्या मे भक्तो नें अपनी भक्ति दिखाई हैं। कावडियों कि निकली कतार मे कई लोगो नें फल, पानी कि व्यवस्था कि थी मद्देड बीजापुर से भक्त इस यात्रा मे शामिल हुए। कावडिय़ों का स्वागत, बरसाये फूल दुर्गा मंदिर समिति गोल्लागुड़ा ने चौक में कावडिय़ों के स्वागत में फूल बरसाए। तकऱीबन 1 किलोमीटर से अधिक लम्बी लाइन को गोल्लागुडा के भक्त बड़े ही खुशनुमा ढंग से स्वागत किए। गोल्लागुड़ा के मरार व अन्य समाज ने भी कावडिय़ों का स्वागत किया। शाम को महाआरती और महिलाओं के लिए चूड़ी, मेहंदी मंदिर परिसर में शाम को महाआरती का आयोजन किया गया, उसके बाद सुहागिन महिलाओं की मेहंदी और चूड़ी का कार्यक्रम रख गया। सावन के इस पावन अवसर पर बड़ों के साथ युवा और बच्चों की भीड़ भी ज्यादा थी। शिवलिंग पर जल अभिषेक करने बच्चे 4 किमी पैदल चलकर कावड़ में जल लाकर मंदिर आए हैं। कावड़ यात्रा में शिव मंदिर के मुख्य पुजारी वेद प्रकाश पांडे,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार,भाजपा के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जया देवी चिडेम,एवं शिव मंदिर समिति के संरक्षक मुरलीधर गुज्जा, अध्यक्ष पी. आनंद,टी गोवर्धन, उपाध्यक्ष कोयलकार श्रीनिवास, रवि रापर्ती, नंदकुमार मारकोंडा,उमेश गुज्जा,महेश शेट्टी,महेश गाद्दे,साई कृष्णा चेट्टी, एवं युवा उत्सव समिति के भक्तगण शामिल थे।