चिलपुटी में 3 दिन से बिजली गुल, सरपंच ग्रामीण महिलाओं संग पहुंची बिजली ऑफिस

jagtachhattisgarh

चिलपुटी में 3 दिन से बिजली गुल, सरपंच ग्रामीण महिलाओं संग पहुंची बिजली ऑफिस

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 9 जून। बिजली नहीं होने और जल संकट को देखते हुए चिलपुटी की सरपंच ग्रामीण महिलाओं के साथ आज कोण्डागांवबिजली ऑफिस पहुंची। अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी। बिजली विभाग ने जल्द ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया है। विकासखंड कोण्डागांव के चिलपुटी गांव में तीन दिन से बिजली नहीं है, ऐसे में यहां पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। तीन दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है। गांव में स्थित हैंडपंप भी खराब हैं। ग्रामीणों को बोरवेल के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा था, लेकिन बिजली गुल होने से बोरवेल भी काम नहीं कर रहा है। इससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। बिजली नहीं होने और जल संकट को देखते हुए चिलपुटी की सरपंच करुणा कोर्राम ग्रामीण महिलाओं के साथ आज कोण्डागांव बिजली ऑफिस पहुंची। यहां अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी गई। बिजली विभाग ने इस मामले में जल्द ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद सभी गांव लौट गए हैं।