कलेक्टर सहित अफसरों ने अमृत सरोवर के किनारे रोपे पौधे

jagtachhattisgarh

कलेक्टर सहित अफसरों ने अमृत सरोवर के किनारे रोपे पौधे

छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर विलास भोसकर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान ग्राम माणिकप्रकाशपुर स्थित आदर्श अमृत सरोवर के किनारे पौधारोपण किया गया और लोगों से भी पौधारोपण की अपील की गई। केंद्र एवं राज्य शासन के दिशा निर्देश अनुसार इस आयोजन में ग्रामीणों को जोडक़र जल संरक्षण एवं जल संचय के साथ-साथ पर्यावरण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्री भोसकर ने इस अवसर पर अमृत सरोवर की मेड़ पर आम के पौधे का रोपण किया। जिले में लगभग 112 अमृत सरोवर बनाए गए हैं। पंचायतों में अमृत सरोवरों के किनारे वृक्षारोपण किया जाना है। इसी कड़ी में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अमृत सरोवर के आसपास स्वच्छता हेतु सफाई भी की गई। वृक्षारोपण के दौरान सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत नेहा सिंह, सीईओ जनपद पंचायत आरएस सेंगर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विश्व पर्यावरण दिवस पर शासन के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों में अमृत सरोवरों और विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया। ढोडागांव, केरजू, सोनतराई सहित विभिन्न ग्रामों में पौधे लगाए गए और इस दिवस पर सहभागिता निभाई गई।