एग्जिट पोल ने 04 में अटल सरकार की वापसी बताया था इसलिए इस बार भी भ्रामक-बैज

jagtachhattisgarh

एग्जिट पोल ने 04 में अटल सरकार की वापसी बताया था इसलिए इस बार भी भ्रामक-बैज

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 3 जून। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कल मतगणना से पहले सोमवार को पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों को भ्रामक बताते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं। इन एग्जिट पोल ने 2004 में भी अटल सरकार की वापसी का दावा किया था, लेकिन युपीए की सरकार बनी। इस प्रकार का दुष्प्रचार होगा इसका अनुमान हमें था। कल होने वाली मतगणना को लेकर बैज ने कहा ईवीएम के वोटों की गिनती से पहले पोस्टल बैलेट के परिणाम घोषित हों। चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के नियम को बदल दिया है। बैलेट पेपर की गणना ईवीएम की गणना के बाद किया जायेगा। कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। पोस्टल बैलेट चुनाव के मामले में निर्णायक साबित होते हैं। नियम के अनुसार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाती है, जिसके कुछ समय बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जा सकती है। इसमें सबसे जरूरी ये है कि पोस्टल बैलेट का परिणाम, ईवीएम से पहले घोषित किया जाए। लेकिन चुनाव आयोग ने इस नियम को बदल दिया है, जो कानून के हिसाब से नहीं किया जा सकता। इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती के नियम बदलने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसे लेकर इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चुनाव आयोग से मिला। पुराने नियम के अनुसार ही पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती हो और उसके परिणाम घोषित हों। कल छत्तीसगढ़ में बिजली बिल के दरों में हुई 20 पैसे की वृद्धि पर बैज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सरकार पर जनता को लूटने का आरोप लगाया है। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधा है। बैज ने कहा कि, जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल की दरों में बढ़ोतरी के साथ ही शराब की कीमतों, मकान बनाने में उपयोग होने वाले सामानों की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है।