समर कैंप में विद्यार्थी बढ़-चढक़र ले रहे हिस्सा

jagtachhattisgarh

समर कैंप में विद्यार्थी बढ़-चढक़र ले रहे हिस्सा

कोण्डागांव, 28 मई। सोमवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दहिकोंगा जिला कोंडागांव में शासन के आदेश अनुसार समर कैंप का आयोजन प्रात: 7.30 से 10.30 तक किया गया । आज कैंप के प्रथम दिवस में योग एवं जुंबा प्रात: 7.30 से 8 बजे तक करवाया गया, उसके पश्चात सेल्फी पॉइंट निर्माण, गणितीय पहेली अभ्यास, स्पोकन अंग्रेजी, स्वास्थ्य जागरूकता कक्षा, हाथ धुलाई के विभिन्न स्टेप एवं मेहंदी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आज के कैंप में 24 शिक्षक शिक्षिकाएं एवं 74 छात्र छात्राएं उपस्थित थे। समर कैंप के प्रथम दिवस में कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक एवं बीआरसी आर एल नेताम द्वारा कैंप का मुआयना किया गया एवं छात्र-छात्राएं की उपस्थिति बढ़ाने और समर कैंप जिला समय सारणी के अनुसार संचालन हेतु निर्देशित किया गया। समर कैंप के प्रथम दिवस पर सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया एवं विभिन्न गतिविधियों का लाभ उठाया तथा उनमें बहुत उत्साह देखा गया।