छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : राजधानी में सूर्य किरण की टीम दिखाएगी हैरतअंगेज करतब, तैयारियां शुरू …
Chhattisgarh State Festival
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष राज्योत्सव 2025 के अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर के सेंध लेक क्षेत्र में 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन होगा. वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम द्वारा प्रस्तावित भव्य एयरशो का आयोजन किया जाएगा. सूर्यकिरण की टीम आसमान में रोमांचक और हैरतअंगेज करतब दिखाएगी. शौर्य प्रदर्शन में वायुसेना के हेलीकॉपटर भी हिस्सा रहेंगे. इससे एक दिन पहले 4 नवंबर को टीम द्वारा रिहर्सल किया जाएगा. रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यह आयोजन प्रदेशवासियों के लिए रोमांच और गर्व से भर देने वाला अनुभव होगा. इस अवसर पर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी विवेक शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.