13 विद्यार्थी एसजीएफआई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित:अलग-अलग कैटेगरी में स्विमिंग, टेनिस, बैडमिंटन बास्केट बाल खेलेंगे

संभाग स्तरीय एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) प्रतियोगिता में सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के 13 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न खेलों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। ये चयन स्विमिंग, बास्केट बॉल, फुटबॉल, टेनिस और बैडमिंटन की विभिन्न कैटेगरी में हुआ है। बास्केट बॉल में अंडर-14 गर्ल्स टीम से स्नेहा शायरे, पल्लवी ग्वाले, माही अखंडे, कनिका राठौर, अंडर-14 बॉयज टीम से आरव महेश्वरी, अंडर-17 बॉयज टीम से दक्ष आहूजा, अंडर-19 बॉयज टीम से अश्विन तिर्की, कलश घोटे, फुटबॉल में अंडर-14 टीम से शिखर पाल, अंडर-17 टीम से चेतन खातरकर, टेनिस में अंडर-17 कैटेगरी में वारी पाटणकर, बैडमिंटन में अंडर-14 कैटेगरी में सार्थक, स्विमिंग में अंडर-19 कैटेगरी में पर्व रांका का आगामी राज्य स्तरीय एसजीएफआई प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है।

संभाग स्तरीय एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) प्रतियोगिता में सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के 13 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न खेलों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। ये चयन स्विमिंग, बास्केट बॉल, फुटबॉल, टेनिस और बैडमिंटन की विभिन्न कैटेगरी में हुआ है। बास्केट बॉल में अंडर-14 गर्ल्स टीम से स्नेहा शायरे, पल्लवी ग्वाले, माही अखंडे, कनिका राठौर, अंडर-14 बॉयज टीम से आरव महेश्वरी, अंडर-17 बॉयज टीम से दक्ष आहूजा, अंडर-19 बॉयज टीम से अश्विन तिर्की, कलश घोटे, फुटबॉल में अंडर-14 टीम से शिखर पाल, अंडर-17 टीम से चेतन खातरकर, टेनिस में अंडर-17 कैटेगरी में वारी पाटणकर, बैडमिंटन में अंडर-14 कैटेगरी में सार्थक, स्विमिंग में अंडर-19 कैटेगरी में पर्व रांका का आगामी राज्य स्तरीय एसजीएफआई प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है।