छत्तीसगढ़ संवाददाता
मैनपुर ,17 फरवरी।गरियाबंद से 60 किमी से दूर अति दुर्गम घने जंगल पहाड़ से अच्छादित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 65वीं वाहिनी के नवीन एफ ओबी कैम्प ग्राम ओढ़ थाना मैनपुर के अंतर्गत विजय शंकर पांडेय, उपमहानिरीक्षक रेंज रायपुर के नेतृत्व में 16 फरवरी को सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को सामान व बच्चों को क्रिकेट किट का वितरण किया गया।
इस मौके पर विजय कुमार सिंह कमांडेंट 65वीं वाहिनी, पी. भैरावनाथन उप कमांडेंट, अनुभव गौर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्री चौहान गणेश वी. सहा. कमा. एवं साथ ही वाहिनी के जवानों के साथ 72 से अधिक ओढ़, अम्लोर, हथोड़ाडी, आमामोरा एवं कुकरार के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमें महिलाएँ, बुजुर्ग, छात्र वा युवा जनो ने एक त्योहार की तरह मनाया। जिसमें उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच कर दवाएं दी गई, साथ ही साथ दैनिक जीवन उपयोग में आने वाले जरूरत के सामान का वितरण किया गया, साथ ही सभी ग्रामीणों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर दुर्गम क्षेत्र में अपने पास सीआरपीएफ को देख कर उनके चेहरे पर मुस्कान भयमुक्त जिंदगी झलक रही थी।
ग्रामीणों ने बताया कि अब हमे भी ऐसा महसूस हो रहा हैं कि हमारे यह लाइट,रोड, मूलभूत सुविधाएं मिल जायेगी। हमारे बच्चो का भविष्य अच्छा होगा।जिले के उपमहानिरीक्षक रेंज रायपुर विजय शंकर पांडेय द्वारा ग्रामीणों को संबोधित कर हौसला अफजाई के साथ साथ हर संभव मदद की प्रतिबद्धता भी जाहिर की गई।
इस कार्यक्रम के अलावा 65 वहिनी के एफ ओ बी कैम्प छिंदौला में भी सिविक एक्शन कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमे ग्राम छिंदौला के युवा क्रिकेट टीम खिलाडिय़ों ने अनुरोध किया क्रिकेट खेलने हेतु क्रिकेट किट उपलब्ध कराये, जिसको ध्यान में रखते हुए, श्री विजय शंकर पांडेय, उपमहानिरीक्षक रेंज रायपुर, द्वारा क्रिकेट किट का वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मैनपुर ,17 फरवरी।गरियाबंद से 60 किमी से दूर अति दुर्गम घने जंगल पहाड़ से अच्छादित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 65वीं वाहिनी के नवीन एफ ओबी कैम्प ग्राम ओढ़ थाना मैनपुर के अंतर्गत विजय शंकर पांडेय, उपमहानिरीक्षक रेंज रायपुर के नेतृत्व में 16 फरवरी को सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को सामान व बच्चों को क्रिकेट किट का वितरण किया गया।
इस मौके पर विजय कुमार सिंह कमांडेंट 65वीं वाहिनी, पी. भैरावनाथन उप कमांडेंट, अनुभव गौर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्री चौहान गणेश वी. सहा. कमा. एवं साथ ही वाहिनी के जवानों के साथ 72 से अधिक ओढ़, अम्लोर, हथोड़ाडी, आमामोरा एवं कुकरार के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमें महिलाएँ, बुजुर्ग, छात्र वा युवा जनो ने एक त्योहार की तरह मनाया। जिसमें उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच कर दवाएं दी गई, साथ ही साथ दैनिक जीवन उपयोग में आने वाले जरूरत के सामान का वितरण किया गया, साथ ही सभी ग्रामीणों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर दुर्गम क्षेत्र में अपने पास सीआरपीएफ को देख कर उनके चेहरे पर मुस्कान भयमुक्त जिंदगी झलक रही थी।
ग्रामीणों ने बताया कि अब हमे भी ऐसा महसूस हो रहा हैं कि हमारे यह लाइट,रोड, मूलभूत सुविधाएं मिल जायेगी। हमारे बच्चो का भविष्य अच्छा होगा।जिले के उपमहानिरीक्षक रेंज रायपुर विजय शंकर पांडेय द्वारा ग्रामीणों को संबोधित कर हौसला अफजाई के साथ साथ हर संभव मदद की प्रतिबद्धता भी जाहिर की गई।
इस कार्यक्रम के अलावा 65 वहिनी के एफ ओ बी कैम्प छिंदौला में भी सिविक एक्शन कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमे ग्राम छिंदौला के युवा क्रिकेट टीम खिलाडिय़ों ने अनुरोध किया क्रिकेट खेलने हेतु क्रिकेट किट उपलब्ध कराये, जिसको ध्यान में रखते हुए, श्री विजय शंकर पांडेय, उपमहानिरीक्षक रेंज रायपुर, द्वारा क्रिकेट किट का वितरण किया गया।