शकुन डहरिया का एक और कब्जा, अटल आवासों की 15 हजार वर्गफीट जमीन पर बनाया भवन
शकुन डहरिया का एक और कब्जा, अटल आवासों की 15 हजार वर्गफीट जमीन पर बनाया भवन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी।पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया अब पत्नी के कब्जा दूसरे दिन भी निगम की सामान्य सभा में छाया रहा। हालांकिमहापौर एजाज ढेबर ने कल ही जांच कर इसकी अनदेखी करने वाले निगम अधिकारी पर कार्रवाई की घोषणा की थी।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने इसमे आज एक और कब्जे का खुलासा किया । मीनल ने बताया कि शकुन डहरिया की समिति ने शताब्दी नगर में ही इसी भवन के पीछे स्थित एक और भवन में कब्जा कर रखा है । इसके बाद वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे आरोप लगाते हुए महापौर एजाज ढेबर की ओर बढ़े। उनके पहुंचते ही इसे मर्यादा का उल्लंघन कहते हुए पहलेऔर फिर भाजपा के पार्षद ढेबर की कुर्सी के पास जा पहुंचे और हंगामा करने लगे। काफी मशक्कत के बाद सभापति प्रमोद दुबे ने सबको उनकी कुर्सियों तक भेजा।
दस्तावेजों के साथ नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया था कि सामुदायिक भवन में शकुन डहरिया ने राजश्री सदभावना समिति के नाम से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है ।मीनल ने बताया कि निगम और स्मार्ट सिटी से भवन पर 1 करोड़ रुपए खर्च कर दिया गया जबकि खुद कांग्रेस के मेयर इन काउंसिल के सदस्य कह रहे हैं की भवन किसी को आबंटित नहीं है और इस पर कब्जा है। आज सामान्य सभा में हुए एक और खुलासे में बताया गया कि शकुन डहरिया के नाम से शताब्दी नगर में बने ईडब्ल्यूएस के मकानों को तोडक़र 15 हजार वर्गफीट का आलीशान भवन बनाया गया। इस पर नगर निगम स्मार्ट सिटी, और शासन के साढ़े 3 करोड़ खर्च किए गए। इससे इसी भवन में ट्रांसफार्मर, सागौन के खिडक़ी दरवाजे, फॉल सीलिंग, मंहगी लाइटें, और झूले जैसे सुविधाएं भी है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी।पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया अब पत्नी के कब्जा दूसरे दिन भी निगम की सामान्य सभा में छाया रहा। हालांकिमहापौर एजाज ढेबर ने कल ही जांच कर इसकी अनदेखी करने वाले निगम अधिकारी पर कार्रवाई की घोषणा की थी।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने इसमे आज एक और कब्जे का खुलासा किया । मीनल ने बताया कि शकुन डहरिया की समिति ने शताब्दी नगर में ही इसी भवन के पीछे स्थित एक और भवन में कब्जा कर रखा है । इसके बाद वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे आरोप लगाते हुए महापौर एजाज ढेबर की ओर बढ़े। उनके पहुंचते ही इसे मर्यादा का उल्लंघन कहते हुए पहलेऔर फिर भाजपा के पार्षद ढेबर की कुर्सी के पास जा पहुंचे और हंगामा करने लगे। काफी मशक्कत के बाद सभापति प्रमोद दुबे ने सबको उनकी कुर्सियों तक भेजा।
दस्तावेजों के साथ नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया था कि सामुदायिक भवन में शकुन डहरिया ने राजश्री सदभावना समिति के नाम से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है ।मीनल ने बताया कि निगम और स्मार्ट सिटी से भवन पर 1 करोड़ रुपए खर्च कर दिया गया जबकि खुद कांग्रेस के मेयर इन काउंसिल के सदस्य कह रहे हैं की भवन किसी को आबंटित नहीं है और इस पर कब्जा है। आज सामान्य सभा में हुए एक और खुलासे में बताया गया कि शकुन डहरिया के नाम से शताब्दी नगर में बने ईडब्ल्यूएस के मकानों को तोडक़र 15 हजार वर्गफीट का आलीशान भवन बनाया गया। इस पर नगर निगम स्मार्ट सिटी, और शासन के साढ़े 3 करोड़ खर्च किए गए। इससे इसी भवन में ट्रांसफार्मर, सागौन के खिडक़ी दरवाजे, फॉल सीलिंग, मंहगी लाइटें, और झूले जैसे सुविधाएं भी है।