राजस्थान हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस पर रन फॉर लीगल एड, जागरूकता रथ भी रवाना किया

झुंझुनू. राजस्थान हाईकोर्ट स्थापना की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में रविवार को झुंझुनू मुख्यालय पर ...

राजस्थान हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस पर रन फॉर लीगल एड, जागरूकता रथ भी रवाना किया

झुंझुनू.

राजस्थान हाईकोर्ट स्थापना की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में रविवार को झुंझुनू मुख्यालय पर  2 किलोमीटर की रन फॉर लीगल एड मैराथन का आयोजन किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेंद्र दीक्षित ने कलेक्टोरेट परिसर से दौड़ को हरी झंडी दिखाई। रन फॉर लीगल मैराथन नगर परिषद से दो नंबर रोड होते हुए कलेक्टोरेट परिसर में संपन्न हुई।

इस मैराथन में जज और वकील समेत अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला जज देवेंद्र दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर उच्च न्यायालय व राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से रन फॉर लीगल एड का आयोजन किया गया। दौड़ के साथ प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जागरूकता रथ भी रवाना किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जज, वकील एवं कोर्ट कर्मचारी मौजूद थे।