मेंस अंडर 23 बापूना कप में छत्तीसगढ़ पहुंचा फायनल

रायपुर, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि विर्दभ क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा मेंस अंडर 23 बापूना कप 2024-25 का आयाजे न किजा रहा है। जिसमं छत्तीसगढ़ की टीम का तिसरा वनडे े मैच नागपुर में बापूना 11 अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। संघ ने बताया कि बापूना 11 अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खाके र 319 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से आषिश डहरीया ने शानदार शतक लगाते हुये 105 रन तथा देव आदित्य सिंह ने 54 रन बनाये। उनके अतिरिक्त राहुल प्रधान तथा दिपक ने 43-43 रनों का योगदान दिया। बपूना 11 की ओर से अर्जुन अंगले तथा पियुश सावरकर ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बापूना 11 ने 48.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाकर मैच जीत लिया। संघ ने बताया कि बापूना 11 की ओर से नील अठाले ने 93 रन बनाये। उनके अतिरिक्त वरुण बिश्ट ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। छत्तीसगढ ने लीग मैच में मुबई पर मिली जीत की बदौलत फायनल में प्रवेष किया।

मेंस अंडर 23 बापूना कप में छत्तीसगढ़ पहुंचा फायनल
रायपुर, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि विर्दभ क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा मेंस अंडर 23 बापूना कप 2024-25 का आयाजे न किजा रहा है। जिसमं छत्तीसगढ़ की टीम का तिसरा वनडे े मैच नागपुर में बापूना 11 अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। संघ ने बताया कि बापूना 11 अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खाके र 319 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से आषिश डहरीया ने शानदार शतक लगाते हुये 105 रन तथा देव आदित्य सिंह ने 54 रन बनाये। उनके अतिरिक्त राहुल प्रधान तथा दिपक ने 43-43 रनों का योगदान दिया। बपूना 11 की ओर से अर्जुन अंगले तथा पियुश सावरकर ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बापूना 11 ने 48.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाकर मैच जीत लिया। संघ ने बताया कि बापूना 11 की ओर से नील अठाले ने 93 रन बनाये। उनके अतिरिक्त वरुण बिश्ट ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। छत्तीसगढ ने लीग मैच में मुबई पर मिली जीत की बदौलत फायनल में प्रवेष किया।