बिहार में 'खेला' तो होगा...अब CM नीतीश के करीबी ने बढ़ा दी धड़कन, मगर किसकी?

'खेला होबे'... पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, 2021 में ममता बनर्जी के कहे ये शब्द अब सियासत की परिभाषा ही बन गई लगती है. बिहार में यह तब से और चर्चा में है जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बहार में बनने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार में खेला बाकी होने की बात कही थी. इसी क्रम में जीतन राम मांझी लगातार अपनी सियासी गोटी फेंकते नजर आ रहे हैं. अब नीतीश कुमार के करीबी एक नेता ने भी कुछ ऐसी ही बात कह दी है जिसने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.

बिहार में 'खेला' तो होगा...अब CM नीतीश के करीबी ने बढ़ा दी धड़कन, मगर किसकी?
'खेला होबे'... पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, 2021 में ममता बनर्जी के कहे ये शब्द अब सियासत की परिभाषा ही बन गई लगती है. बिहार में यह तब से और चर्चा में है जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बहार में बनने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार में खेला बाकी होने की बात कही थी. इसी क्रम में जीतन राम मांझी लगातार अपनी सियासी गोटी फेंकते नजर आ रहे हैं. अब नीतीश कुमार के करीबी एक नेता ने भी कुछ ऐसी ही बात कह दी है जिसने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.