बांग्लादेश के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन:पुतले को पहनाई जूतों की माला, फिर लगा दी आग; बोले- अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और नरसंहार के खिलाफ बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने दोपहर में सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि हिंदुओं पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्रदर्शनकारी दोपहर करीब 1 बजे घांस बाजार चौराहे पर जमा हुए। यहां उन्होंने विरोध जताने के लिए एक अनूठा और आक्रामक तरीका अपनाया। कार्यकर्ताओं ने पहले बांग्लादेश के पुतले को जूतों की माला पहनाई और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। चौराहे पर काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। पुलिस रही मुस्तैद, ये पदाधिकारी थे मौजूद हंगामे और प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। माणक चौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। प्रदर्शन में बजरंग दल के मुकेश व्यास, गौरव शर्मा, आशु टाक, मोंटी जायसवाल, कमलेश ग्वालियरी और जगदीश पाटीदार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

बांग्लादेश के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन:पुतले को पहनाई जूतों की माला, फिर लगा दी आग; बोले- अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और नरसंहार के खिलाफ बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने दोपहर में सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि हिंदुओं पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्रदर्शनकारी दोपहर करीब 1 बजे घांस बाजार चौराहे पर जमा हुए। यहां उन्होंने विरोध जताने के लिए एक अनूठा और आक्रामक तरीका अपनाया। कार्यकर्ताओं ने पहले बांग्लादेश के पुतले को जूतों की माला पहनाई और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। चौराहे पर काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। पुलिस रही मुस्तैद, ये पदाधिकारी थे मौजूद हंगामे और प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। माणक चौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। प्रदर्शन में बजरंग दल के मुकेश व्यास, गौरव शर्मा, आशु टाक, मोंटी जायसवाल, कमलेश ग्वालियरी और जगदीश पाटीदार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।