फिर से हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले हैं Kapil Sharma, Kis Kisko Pyaar Karoon का जल्द आने वाला है सीक्वल
फिर से हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले हैं Kapil Sharma, Kis Kisko Pyaar Karoon का जल्द आने वाला है सीक्वल
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म किस किसको प्यार करूं (Kis Kisko Pyaar Karoon) आज से करीब 9 साल पहले 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें कपिल शर्मा की कॉमेडी और उनकी एक्टिंग को खूब प्यार मिला था. यह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के करियर की पहली फिल्म थी. फिल्म में एक हीरो और चार महिलाओं की लव स्टोरी को दिखाया गया था. वहीं, अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है.
आने जा रहा सीक्वल
एक रिपोर्ट की मानें तो कॉमेडियन की कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं (Kis Kisko Pyaar Karoon) का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. पोस्ट के जरिए पता चला है कि फिल्म के सीक्वल में भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी चारों पत्नियों की दिलचस्प कॉमेडी होने वाली है. हालांकि कहानी क्या होगी और फिल्म कब रिलीज होगी इस बात की तो अभी घोषणा नहीं हुई है.
कब शुरू होगी शूटिंग
बता दें कि किस किसको प्यार करूं (Kis Kisko Pyaar Karoon) के जरिए निर्माता रतन जैन और अब्बास मस्तान फिर से साथ आने वाले हैं. अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी इस सीक्वल में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फिर से अपनी कॉमेडी के जरिए सभी को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं. खबर तो यह भी है कि इस फिल्म की फिल्मिंग इस साल के लास्ट तक शुरू हो जाएगी. इस फिल्म में अब्बास मस्तान अपनी क्रिएटिविटी के जरिए जान डालेंगे. फिल्म की कास्टिंग पर अभी काम चल रहा है.
कब रिलीज होगा सीक्वल
खबर है कि पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ कई सारी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. जब कास्टिंग पूरी हो जाएगी तो इस साल के लास्ट तक किस किसको प्यार करूं (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगले साल तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से किस किसको प्यार करूं 2 को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म किस किसको प्यार करूं (Kis Kisko Pyaar Karoon) आज से करीब 9 साल पहले 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें कपिल शर्मा की कॉमेडी और उनकी एक्टिंग को खूब प्यार मिला था. यह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के करियर की पहली फिल्म थी. फिल्म में एक हीरो और चार महिलाओं की लव स्टोरी को दिखाया गया था. वहीं, अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है.
आने जा रहा सीक्वल
एक रिपोर्ट की मानें तो कॉमेडियन की कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं (Kis Kisko Pyaar Karoon) का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. पोस्ट के जरिए पता चला है कि फिल्म के सीक्वल में भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी चारों पत्नियों की दिलचस्प कॉमेडी होने वाली है. हालांकि कहानी क्या होगी और फिल्म कब रिलीज होगी इस बात की तो अभी घोषणा नहीं हुई है.
कब शुरू होगी शूटिंग
बता दें कि किस किसको प्यार करूं (Kis Kisko Pyaar Karoon) के जरिए निर्माता रतन जैन और अब्बास मस्तान फिर से साथ आने वाले हैं. अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी इस सीक्वल में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फिर से अपनी कॉमेडी के जरिए सभी को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं. खबर तो यह भी है कि इस फिल्म की फिल्मिंग इस साल के लास्ट तक शुरू हो जाएगी. इस फिल्म में अब्बास मस्तान अपनी क्रिएटिविटी के जरिए जान डालेंगे. फिल्म की कास्टिंग पर अभी काम चल रहा है.
कब रिलीज होगा सीक्वल
खबर है कि पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ कई सारी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. जब कास्टिंग पूरी हो जाएगी तो इस साल के लास्ट तक किस किसको प्यार करूं (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगले साल तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से किस किसको प्यार करूं 2 को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट सामने नहीं आया है.