पूवर्ती नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापना के बाद ग्रामीणों को मिल रही बुनियादी सुविधाएं
पूवर्ती नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापना के बाद ग्रामीणों को मिल रही बुनियादी सुविधाएं
हिड़मा की मां व अन्य परिजनों ने भी लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर/सुकमा,19 फरवरी। आज जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती थाना जगरगुण्डा अंतर्गत ग्राम पूवर्ती में नवस्थापित सुरक्षा कैम्प की ओर से स्थानीय ग्रामीणजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उपरोक्त शिविर में पुलिस एवं सुरक्षा बल के पैरामेडिकल स्टॉप द्वारा ग्रामीणों की बुनियादी स्वास्थ्य जांच की जाकर उन्हें आवश्यक दवाईयां एवं परामर्श दी गई।
स्वास्थ्य शिविर में पूवर्ती ग्राम के ग्रामीणों के साथ-साथ नक्सल कमाण्डर हिड़मा की मां तथा पीएलजीए बटालियन के कमाण्डर बारसे देवा के परिजन भी स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर आवश्यक दवाईयां एवं परामर्श प्राप्त किये।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालन करने के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को सडक़, पुल-पुलिया, बिजली आपूर्ति, राशन दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से नियमित रूप से नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित की जा रही है, इसी कड़ी में 16 फरवरी को जिला बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र के थाना जगरगुण्डा अंतर्गत पूवर्ती में ष्टक्रक्कस्न/स्ञ्जस्न/ष्टशक्चक्र्र/ष्ठक्रत्र/क्चड्डह्यह्लड्डह्म् स्नद्बद्दद्धह्लद्गह्म् एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया।
विगत एक सप्ताह में जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम गुण्डम, टेकलगुड़ेम एवं पूवर्ती में कैम्प स्थापना किरण जी. चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, अरविन्द राय पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ सुकमा, एस.के. मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ बीजापुर तथा सीआरपीएफ व कोबरा के सेनानीगण एवं अन्य बल के सदस्यों द्वारा लगातार मैदान में जवानों का हौसला बुलंद करने के साथ-साथ शासन-प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का विश्वास अर्जित की जा रही है।
बस्तर के आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि नवम्बर 2023 से आज तक विगत साढ़े तीन महीनों में जिला बीजापुर में नवीन सुरक्षा कैम्प पालनार, डुमरीपालनार, चिंतावागू, कावडग़ांव, मुतवेण्डी एवं गुंडम तथा जिला सुकमा में नवीन सुरक्षा कैम्प मुलेर, परिया, सलातोंग, मुकराजकोण्डा, दुलेड़, टेकलगुड़ेम एवं पूवर्ती व जिला कांकेर में नवीन सुरक्षा कैम्प पानीडोबीर कुल 14 सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गये हैं, जिसमें नवस्थापित कैम्प पूवर्ती में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शीर्ष माओवादी कैडर के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणजन द्वारा शामिल होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाना, जनहित में किये जा रहे पुलिस, सुरक्षा बल व स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही पहल का सकारात्मक परिणाम है।
पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी बताया कि बस्तर क्षेत्र में आगामी दिनों में शासन के मंशानुरूप विश्वास, विकास, सुरक्षा, न्याय और सेवा के पंचतत्वों के आधार पर पुलिस, सुरक्षा बल व स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार कार्य करते हुये क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को नक्सल आतंक से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ शासन की अनेक प्रकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा।
हिड़मा की मां व अन्य परिजनों ने भी लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर/सुकमा,19 फरवरी। आज जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती थाना जगरगुण्डा अंतर्गत ग्राम पूवर्ती में नवस्थापित सुरक्षा कैम्प की ओर से स्थानीय ग्रामीणजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उपरोक्त शिविर में पुलिस एवं सुरक्षा बल के पैरामेडिकल स्टॉप द्वारा ग्रामीणों की बुनियादी स्वास्थ्य जांच की जाकर उन्हें आवश्यक दवाईयां एवं परामर्श दी गई।
स्वास्थ्य शिविर में पूवर्ती ग्राम के ग्रामीणों के साथ-साथ नक्सल कमाण्डर हिड़मा की मां तथा पीएलजीए बटालियन के कमाण्डर बारसे देवा के परिजन भी स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर आवश्यक दवाईयां एवं परामर्श प्राप्त किये।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालन करने के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को सडक़, पुल-पुलिया, बिजली आपूर्ति, राशन दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से नियमित रूप से नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित की जा रही है, इसी कड़ी में 16 फरवरी को जिला बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र के थाना जगरगुण्डा अंतर्गत पूवर्ती में ष्टक्रक्कस्न/स्ञ्जस्न/ष्टशक्चक्र्र/ष्ठक्रत्र/क्चड्डह्यह्लड्डह्म् स्नद्बद्दद्धह्लद्गह्म् एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया।
विगत एक सप्ताह में जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम गुण्डम, टेकलगुड़ेम एवं पूवर्ती में कैम्प स्थापना किरण जी. चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, अरविन्द राय पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ सुकमा, एस.के. मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ बीजापुर तथा सीआरपीएफ व कोबरा के सेनानीगण एवं अन्य बल के सदस्यों द्वारा लगातार मैदान में जवानों का हौसला बुलंद करने के साथ-साथ शासन-प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का विश्वास अर्जित की जा रही है।
बस्तर के आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि नवम्बर 2023 से आज तक विगत साढ़े तीन महीनों में जिला बीजापुर में नवीन सुरक्षा कैम्प पालनार, डुमरीपालनार, चिंतावागू, कावडग़ांव, मुतवेण्डी एवं गुंडम तथा जिला सुकमा में नवीन सुरक्षा कैम्प मुलेर, परिया, सलातोंग, मुकराजकोण्डा, दुलेड़, टेकलगुड़ेम एवं पूवर्ती व जिला कांकेर में नवीन सुरक्षा कैम्प पानीडोबीर कुल 14 सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गये हैं, जिसमें नवस्थापित कैम्प पूवर्ती में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शीर्ष माओवादी कैडर के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणजन द्वारा शामिल होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाना, जनहित में किये जा रहे पुलिस, सुरक्षा बल व स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही पहल का सकारात्मक परिणाम है।
पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी बताया कि बस्तर क्षेत्र में आगामी दिनों में शासन के मंशानुरूप विश्वास, विकास, सुरक्षा, न्याय और सेवा के पंचतत्वों के आधार पर पुलिस, सुरक्षा बल व स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार कार्य करते हुये क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को नक्सल आतंक से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ शासन की अनेक प्रकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा।