थाने से सौ मीटर दूर चाचा-भतीजे की दुकानों में चोरी
थाने से सौ मीटर दूर चाचा-भतीजे की दुकानों में चोरी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कांकेर, 21 फरवरी। बीती रात्रि में जिला मुख्यालय के थाने के सामने महज 100 मीटर की दूरी पर चाचा - भतीजे के दो चाय दुकानों में चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़ कर नकद राषि चुराकर भाग गए। दोनों ही दुकान संचालकों ने पुलिस में रिपोर्ट कराने की जानकारी दी है, वहीं पुलिस एक ही चोरी की रिपोर्ट मिलने की बात कह रही है।
घटना 20 फरवरी की दरम्यानी रात की है। पुराने बस स्टैंड के योगेेश ठाकुर की चाय दुकान में लगभग दो हजार रुपए अज्ञात चोरों ने गले से चुरा लिए। प्रतिदिन की तरह दुकान मालिक अपना व्यवसाय बंद कर रात को घर चला गया था। सुबह दुकान खोलने जब वह आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और शटर खुला हुआ था। दुकान का अन्य सामान जैसा का वैसा ही था लेकिन गल्ले में चिल्हर लेनदेन के लिए रखे लगभग दो हजार रूपए गायब थे।
इसी तरह रामेश्वर ठाकुर की चाय दुकान में भी लगभग ढाई हजार रूपए चोरों ने गल्ले से निकाल कर फरार हो गए । रामेश्वर ठाकुर भी प्रतिदिन की भांति रात्रि में अपनी दुकान बंद कर अपना घर चला गया था। सुबह लगभग 7 बजे वह अपनी दुकार खोलता है। दुकान खोलने के समय जब वह घर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला बाहर निकला हुआ था और दरवाजा खुला था। गले को देखा तो उसमें रखे हुए लगभग ढाई हजार रूपए चोरों ने निकाल लिए थे। इस घटना को लेकर चाय दुकान के संचालकों रामेश्वर ठाकुर और योगेष ठाकुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। मगर पुलिस ने एक ही रिपोर्ट होने की बात कह रही है।
इस संबंध में नगर निरीक्षक शरद दुबे ने बताया कि बीती रात में केवल एक ही दुकान में केवल 18 सौ रूपए की चोरी होने की रिपोर्ट योगेश ठाकुर ने लिखाई है। इसके अलावा और चोरी होनी की जानकारी नहीं है। जो रिपोर्ट मिली है उस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ज्ञात हो कि डेढ़ महिने पहले भी नगर में एक बड़ी चोरी हुइ्र्र थी, जिसमें चोरों ने शराब दुकान से लगभग 11लाख रूपए उड़ा लिए थे। जिसे पुलिस अब तक पकडऩे में नाकामयाब है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पुराना बस स्टैंड में देर रात तक और सुबह पहट से ही लोगों की आवाजाही बनी रहती है। उसके बावजूद वहां पुलिस गश्त नहीं रहती । नए एसपी के जिले का कमान संभालने के बाद जिले वासियों को कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी अपेक्षाएं हैं।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कांकेर, 21 फरवरी। बीती रात्रि में जिला मुख्यालय के थाने के सामने महज 100 मीटर की दूरी पर चाचा - भतीजे के दो चाय दुकानों में चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़ कर नकद राषि चुराकर भाग गए। दोनों ही दुकान संचालकों ने पुलिस में रिपोर्ट कराने की जानकारी दी है, वहीं पुलिस एक ही चोरी की रिपोर्ट मिलने की बात कह रही है।
घटना 20 फरवरी की दरम्यानी रात की है। पुराने बस स्टैंड के योगेेश ठाकुर की चाय दुकान में लगभग दो हजार रुपए अज्ञात चोरों ने गले से चुरा लिए। प्रतिदिन की तरह दुकान मालिक अपना व्यवसाय बंद कर रात को घर चला गया था। सुबह दुकान खोलने जब वह आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और शटर खुला हुआ था। दुकान का अन्य सामान जैसा का वैसा ही था लेकिन गल्ले में चिल्हर लेनदेन के लिए रखे लगभग दो हजार रूपए गायब थे।
इसी तरह रामेश्वर ठाकुर की चाय दुकान में भी लगभग ढाई हजार रूपए चोरों ने गल्ले से निकाल कर फरार हो गए । रामेश्वर ठाकुर भी प्रतिदिन की भांति रात्रि में अपनी दुकान बंद कर अपना घर चला गया था। सुबह लगभग 7 बजे वह अपनी दुकार खोलता है। दुकान खोलने के समय जब वह घर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला बाहर निकला हुआ था और दरवाजा खुला था। गले को देखा तो उसमें रखे हुए लगभग ढाई हजार रूपए चोरों ने निकाल लिए थे। इस घटना को लेकर चाय दुकान के संचालकों रामेश्वर ठाकुर और योगेष ठाकुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। मगर पुलिस ने एक ही रिपोर्ट होने की बात कह रही है।
इस संबंध में नगर निरीक्षक शरद दुबे ने बताया कि बीती रात में केवल एक ही दुकान में केवल 18 सौ रूपए की चोरी होने की रिपोर्ट योगेश ठाकुर ने लिखाई है। इसके अलावा और चोरी होनी की जानकारी नहीं है। जो रिपोर्ट मिली है उस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ज्ञात हो कि डेढ़ महिने पहले भी नगर में एक बड़ी चोरी हुइ्र्र थी, जिसमें चोरों ने शराब दुकान से लगभग 11लाख रूपए उड़ा लिए थे। जिसे पुलिस अब तक पकडऩे में नाकामयाब है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पुराना बस स्टैंड में देर रात तक और सुबह पहट से ही लोगों की आवाजाही बनी रहती है। उसके बावजूद वहां पुलिस गश्त नहीं रहती । नए एसपी के जिले का कमान संभालने के बाद जिले वासियों को कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी अपेक्षाएं हैं।