कांप जाएगी रुह, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, साउथ में बजने जा रहा है 'सायरन'
जयम रवि और कीर्ति सुरेश स्टारार अपकमिंग फिल्म 'सायरन' के दमदार ट्रेलर के बाद एंथनी भाग्यराज की इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखना का फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये रोमांचक थ्रिलर फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
