शिशु वाटिका का शुभारंभ

कोंटा, 10 जुलाई। कोंटा में वर्षों बाद एक बार फिर सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षण संस्था में स्थानीय निवासियों ने रुचि दिखाई। वर्ष 1995 से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कोंटा बीते कुछ वर्षों से काफी उपेक्षित रहा,एक बार फिर से इस संस्था में कुछ नए प्रयासों की शुरुआत की जा रही है। आज कोंटा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर कोंटा में शिशु वाटिका का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली जगदलपुर एवं जागृति मंडल रायपुर के अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर सिंह राणा एवं रामराजा मनोज देव (विभाग प्रभारी एवं अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर सुकमा)के कर कमलों से उदघाटन किया गया। इस अवसर पर खंड संघचालक श्री सी.एच.राज शेखर , प्राचार्य वेद माता कॉलेज, जगदलपुर से श्री तिवारी , समिति के अध्यक्ष पी. गणेश, व्यवस्थापक गिरीश , वी.नरेश , कोषाध्यक्ष टी.वेंकटेश राव ,समिति के सदस्य सुभाष चतुर्वेदी , आर.मुरली , जी.वेंकटरमन्ना रेड्डी , जी. गंगाचलम , उदयराज सिंह , जेट्टी रामाराव , पी. रामडू , जी.विजय लक्ष्मी रेड्डी , पी.कृष्ण कुमारी , अन्नू घोष , टी. श्रीनिवास ,वेट्टी अनिल , नीली सतीश , नीली वंशी, सुनील , अरविंद गुप्ता , किरण ,मनीष , संस्था के आचार्य दीदी आदि उपस्थित रहे।

शिशु वाटिका का शुभारंभ
कोंटा, 10 जुलाई। कोंटा में वर्षों बाद एक बार फिर सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षण संस्था में स्थानीय निवासियों ने रुचि दिखाई। वर्ष 1995 से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कोंटा बीते कुछ वर्षों से काफी उपेक्षित रहा,एक बार फिर से इस संस्था में कुछ नए प्रयासों की शुरुआत की जा रही है। आज कोंटा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर कोंटा में शिशु वाटिका का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली जगदलपुर एवं जागृति मंडल रायपुर के अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर सिंह राणा एवं रामराजा मनोज देव (विभाग प्रभारी एवं अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर सुकमा)के कर कमलों से उदघाटन किया गया। इस अवसर पर खंड संघचालक श्री सी.एच.राज शेखर , प्राचार्य वेद माता कॉलेज, जगदलपुर से श्री तिवारी , समिति के अध्यक्ष पी. गणेश, व्यवस्थापक गिरीश , वी.नरेश , कोषाध्यक्ष टी.वेंकटेश राव ,समिति के सदस्य सुभाष चतुर्वेदी , आर.मुरली , जी.वेंकटरमन्ना रेड्डी , जी. गंगाचलम , उदयराज सिंह , जेट्टी रामाराव , पी. रामडू , जी.विजय लक्ष्मी रेड्डी , पी.कृष्ण कुमारी , अन्नू घोष , टी. श्रीनिवास ,वेट्टी अनिल , नीली सतीश , नीली वंशी, सुनील , अरविंद गुप्ता , किरण ,मनीष , संस्था के आचार्य दीदी आदि उपस्थित रहे।