लंदन: मुस्लिम छात्रा की स्कूल में नमाज़ बैन के ख़िलाफ़ अपील कोर्ट ने ख़ारिज की

लंदन के स्कूल की एक मुस्लिम छात्रा की नमाज़ बैन के ख़िलाफ़ अपील को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया गया है. वेम्बली स्थित मिशेला स्कूल की छात्रा नमाज़ बैन को भेदभाव पूर्ण बताते हुए हाईकोर्ट पहुंची थीं. स्कूल ने हाईकोर्ट में कहा कि नमाज़ की अनुमति देने से दूसरे छात्रों में सही संदेश नहीं जाएगा. 83 पन्नों के जजमेंट में जस्टिस थॉमस लिंडेन ने कहा, जब दावेदार ने स्कूल में दाखिला लिया, तब उन्होंने कम से कम यह स्पष्ट रूप से स्वीकार कर लिया था कि उनके धर्म को ज़ाहिर करने की क्षमता पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. फ्री स्कूल की फाउंडर और हेड टीचर कैथरिन बीरबलसिंह ने हाईकोर्ट के फैसले को सभी स्कूलों के लिए जीत बताया है. अपील गंवाने के बाद छात्रा ने कहा कि वो स्कूल में ही रहेंगी और उनका फोकस जीसीएसई एग्ज़ाम पर रहेगा. छात्रा ने कहा, मैं हार गई हूं. लेकिन मुझे लगता है कि बैन के खिलाफ अपील करके मैंने सही किया. मैंने कोशिश की और मैं अपने और अपने धर्म के प्रति ईमानदार रही.(bbc.com/hindi)

लंदन: मुस्लिम छात्रा की स्कूल में नमाज़ बैन के ख़िलाफ़ अपील कोर्ट ने ख़ारिज की
लंदन के स्कूल की एक मुस्लिम छात्रा की नमाज़ बैन के ख़िलाफ़ अपील को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया गया है. वेम्बली स्थित मिशेला स्कूल की छात्रा नमाज़ बैन को भेदभाव पूर्ण बताते हुए हाईकोर्ट पहुंची थीं. स्कूल ने हाईकोर्ट में कहा कि नमाज़ की अनुमति देने से दूसरे छात्रों में सही संदेश नहीं जाएगा. 83 पन्नों के जजमेंट में जस्टिस थॉमस लिंडेन ने कहा, जब दावेदार ने स्कूल में दाखिला लिया, तब उन्होंने कम से कम यह स्पष्ट रूप से स्वीकार कर लिया था कि उनके धर्म को ज़ाहिर करने की क्षमता पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. फ्री स्कूल की फाउंडर और हेड टीचर कैथरिन बीरबलसिंह ने हाईकोर्ट के फैसले को सभी स्कूलों के लिए जीत बताया है. अपील गंवाने के बाद छात्रा ने कहा कि वो स्कूल में ही रहेंगी और उनका फोकस जीसीएसई एग्ज़ाम पर रहेगा. छात्रा ने कहा, मैं हार गई हूं. लेकिन मुझे लगता है कि बैन के खिलाफ अपील करके मैंने सही किया. मैंने कोशिश की और मैं अपने और अपने धर्म के प्रति ईमानदार रही.(bbc.com/hindi)