राप्रसे अफसरों को अलग-अलग शाखाओं का प्रभार:वक्फ की जिम्मेदारी श्रीवास्तव को, नजूल राठौर के पास, सत्कार का जिम्मा हुड्‌डा को

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अलग-अलग शाखाओं का जिम्मा सौंपा है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। अजीत श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर - धार्मिक न्यास एवं देवस्थान वक्फ बोर्ड, विभागीय जांच, शिकायत शाखा, प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभाग आयुक्त से प्राप्त शिकायतों के निराकरण, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, पीसी एंड पीएनडी एक्ट, राज्य बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रकरण, राहत शाखा, जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति तथा स्वास्थ्य अर्बन हेल्थ। चरनजीत सिंह हुड्डा, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर - सत्कार शाखा, एसिड अनुमति, प्रेस रजिस्ट्रीकरण, आपदा प्रबंधन, अनुज्ञप्ति शाखा, पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के अन्तर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना। विनोद राठौर, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर - नजूल शाखा, राष्ट्रीय प्राधिकरण भू अर्जन के मुआवजा प्रकरणों का भुगतान, ई-गवर्नेस शाखा, ब्रिस्क, संस्थागत, वित्त, अल्प बचत, चिटफंड, लोक सेवा गारंटी, जीएमएफसी शाखा, लोक सूचना अधिकारी, लोकायुक्त आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा, लोकल बाडी, जेसी शाखा तथा मुकदमा नीति शाखा। कल्याणी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर - रीडर टू कलेक्टर शाखा, राजस्व स्थापना शाखा, एसडबल्यू , लेखा शाखा, अभिलेखागार राजस्व/सामान्य, स्टेशनरी, लाइब्रेरी एवं फार्म्स, व्यपवर्तन शाखा, शहरी सर्वेक्षण एवं शहरों के नक्शों के निर्माण एवं अपडेशन, सदर वसूली बाकी नवीस शाखा, भू-अभिलेख/ भू-प्रबंधन/ शहरी सिलिंग, जनसुनवाई तथा पीएम/सीएम एवं सीएस मॉनिटर शाखा नोडल अधिकारी कॉल सेन्टर। विजय मंडलोई, संयुक्त कलेक्टर - जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान का प्रभार दिया गया है। उन्हें मध्यस्थता सेल, नागरिक सुरक्षा सम्बन्धित कार्य, विधानसभा प्रश्नों के सहायक नोडल अधिकारी, भू-अर्जन शाखा तथा लोक परिसम्पत्ति शाखा। प्रियंका चौरसिया, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर - नजारत शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व शाखा, कलेक्टर सहभागिता समिति एवं कलेक्टर हेल्प लाईन समाधान समिति, आवक-जावक शाखा, प्रतिलिपि शाखा तथा खनिज अधिकारी का प्रभार दिया गया है। रोशनी वर्धमान, संयुक्त कलेक्टर - वरिष्ठ लिपिक शाखा, इन्दौर सीएसआर फाउण्डेशन सम्बन्धी कार्य, कॉलोनी सेल शाखा तथा मप्र औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन शाखा का कार्य सौंपा गया है। सीमा कनेश मौर्य, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर - हिन्दू मेरिज एक्ट विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरणों में कार्यवाही, भारतीय नागरिकता एवं पासपोर्ट संबंधी कार्य एवं जांच, साल्वेंसी एवं नादारी, महाराष्ट्र साहित्य सभा (पर्यवेक्षण अधिकारी), पुनर्वास शाखा, समाधान ऑनलाईन, ई. आफिस कार्य प्रणाली का क्रियान्वयन, पीजीआर शाखा, पेयजल ऑडिट शाखा, एनजीटी शाखा, चरित्र सत्यापन शाखा तथा समयावधि पत्र।

राप्रसे अफसरों को अलग-अलग शाखाओं का प्रभार:वक्फ की जिम्मेदारी श्रीवास्तव को, नजूल राठौर के पास, सत्कार का जिम्मा हुड्‌डा को
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अलग-अलग शाखाओं का जिम्मा सौंपा है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। अजीत श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर - धार्मिक न्यास एवं देवस्थान वक्फ बोर्ड, विभागीय जांच, शिकायत शाखा, प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभाग आयुक्त से प्राप्त शिकायतों के निराकरण, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, पीसी एंड पीएनडी एक्ट, राज्य बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रकरण, राहत शाखा, जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति तथा स्वास्थ्य अर्बन हेल्थ। चरनजीत सिंह हुड्डा, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर - सत्कार शाखा, एसिड अनुमति, प्रेस रजिस्ट्रीकरण, आपदा प्रबंधन, अनुज्ञप्ति शाखा, पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के अन्तर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना। विनोद राठौर, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर - नजूल शाखा, राष्ट्रीय प्राधिकरण भू अर्जन के मुआवजा प्रकरणों का भुगतान, ई-गवर्नेस शाखा, ब्रिस्क, संस्थागत, वित्त, अल्प बचत, चिटफंड, लोक सेवा गारंटी, जीएमएफसी शाखा, लोक सूचना अधिकारी, लोकायुक्त आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा, लोकल बाडी, जेसी शाखा तथा मुकदमा नीति शाखा। कल्याणी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर - रीडर टू कलेक्टर शाखा, राजस्व स्थापना शाखा, एसडबल्यू , लेखा शाखा, अभिलेखागार राजस्व/सामान्य, स्टेशनरी, लाइब्रेरी एवं फार्म्स, व्यपवर्तन शाखा, शहरी सर्वेक्षण एवं शहरों के नक्शों के निर्माण एवं अपडेशन, सदर वसूली बाकी नवीस शाखा, भू-अभिलेख/ भू-प्रबंधन/ शहरी सिलिंग, जनसुनवाई तथा पीएम/सीएम एवं सीएस मॉनिटर शाखा नोडल अधिकारी कॉल सेन्टर। विजय मंडलोई, संयुक्त कलेक्टर - जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान का प्रभार दिया गया है। उन्हें मध्यस्थता सेल, नागरिक सुरक्षा सम्बन्धित कार्य, विधानसभा प्रश्नों के सहायक नोडल अधिकारी, भू-अर्जन शाखा तथा लोक परिसम्पत्ति शाखा। प्रियंका चौरसिया, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर - नजारत शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व शाखा, कलेक्टर सहभागिता समिति एवं कलेक्टर हेल्प लाईन समाधान समिति, आवक-जावक शाखा, प्रतिलिपि शाखा तथा खनिज अधिकारी का प्रभार दिया गया है। रोशनी वर्धमान, संयुक्त कलेक्टर - वरिष्ठ लिपिक शाखा, इन्दौर सीएसआर फाउण्डेशन सम्बन्धी कार्य, कॉलोनी सेल शाखा तथा मप्र औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन शाखा का कार्य सौंपा गया है। सीमा कनेश मौर्य, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर - हिन्दू मेरिज एक्ट विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरणों में कार्यवाही, भारतीय नागरिकता एवं पासपोर्ट संबंधी कार्य एवं जांच, साल्वेंसी एवं नादारी, महाराष्ट्र साहित्य सभा (पर्यवेक्षण अधिकारी), पुनर्वास शाखा, समाधान ऑनलाईन, ई. आफिस कार्य प्रणाली का क्रियान्वयन, पीजीआर शाखा, पेयजल ऑडिट शाखा, एनजीटी शाखा, चरित्र सत्यापन शाखा तथा समयावधि पत्र।