अग्रवाल ने सामुदायिक भवनों, वार्ड कार्यालय, रंगमंच का लोकार्पण किया

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 14 मार्च। स्कूल/उच्च शिक्षा मन्त्री और दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जोन 5 के वार्ड 4,जोन 6 के वार्ड क्रमांक 65 में 45 लाख के निर्माण, विकासकार्यों का लोकार्पण किया। इनमें अश्विनी नगर में 10 लाख से निर्मित नवीन सामुदायिक भवन,5 लाख से निर्मित वार्ड कार्यालय भवन, राधास्वामी नगर में 10 लाख रूपये में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल पर हाल एवं शौचालय, दुर्गा चौक में रायपुर दक्षिण विधायक निधि मद से 20 लाख रूपये में निर्मित रंगमंच एवं सामुदायिक भवन का फीता काटा। इस मौके पर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, पार्षद मृत्युंजय दुबे, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, सुभाष तिवारी, जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल समेत निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्री अग्रवाल ने सभी वार्डवासियों को सामुदायिक भवनों, वार्ड कार्यालय भवन, रंगमंच के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई दी एवं इन नए भवनों के पूर्ण सदुपयोग सहित इनके समुचित संधारण कार्य में नगर निगम को सकारात्मक सहयोग देने का आव्हान सभी वार्डवासियों से किया।

अग्रवाल ने सामुदायिक भवनों, वार्ड कार्यालय, रंगमंच का  लोकार्पण किया
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 14 मार्च। स्कूल/उच्च शिक्षा मन्त्री और दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जोन 5 के वार्ड 4,जोन 6 के वार्ड क्रमांक 65 में 45 लाख के निर्माण, विकासकार्यों का लोकार्पण किया। इनमें अश्विनी नगर में 10 लाख से निर्मित नवीन सामुदायिक भवन,5 लाख से निर्मित वार्ड कार्यालय भवन, राधास्वामी नगर में 10 लाख रूपये में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल पर हाल एवं शौचालय, दुर्गा चौक में रायपुर दक्षिण विधायक निधि मद से 20 लाख रूपये में निर्मित रंगमंच एवं सामुदायिक भवन का फीता काटा। इस मौके पर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, पार्षद मृत्युंजय दुबे, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, सुभाष तिवारी, जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल समेत निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्री अग्रवाल ने सभी वार्डवासियों को सामुदायिक भवनों, वार्ड कार्यालय भवन, रंगमंच के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई दी एवं इन नए भवनों के पूर्ण सदुपयोग सहित इनके समुचित संधारण कार्य में नगर निगम को सकारात्मक सहयोग देने का आव्हान सभी वार्डवासियों से किया।