ब्रेकिंग न्यूज़

देश में अब तक 14 करोड़ 9 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये

 विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के 99 दिन में ही भारत ने 14 करोड़ 9 लाख से अधिक कोविड टीके लगाकर एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 25 लाख 36 हजार से अधिक टीके लगाए गये। भारत रिकॉर्ड समय में सबसे तेज गति से 14 करोड़ से अधिक टीके लगाने वाला पहला देश बन गया है।


 देश में स्‍वास्‍थ्‍य संसाधनों के अधिकतम और सर्वश्रेष्‍ठ उपयोग के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान के बाद कुल कोविड टीकाकरण केन्‍द्रों की संख्‍या में महत्‍वपूर्ण वृद्धि हुई है। देश में टीकाकरण केन्‍द्रों की संख्‍या लगभग 45 हजार से बढ़कर करीब 65 हजार हो गई है। अल्‍प समय में ही इन केन्‍द्रों की संख्‍या 20 हजार से अधिक बढ़ गई।


देश में अब तक 11 करोड़ 85 लाख से अधिक लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है जबकि लगभग 2 करोड़ 22 लाख लोग आवश्‍यक दोनों टीके लगवा चुके हैं। पहली मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीके लगाए जाएंगे। इस चरण का पंजीकरण कोविन प्‍लेटफार्म और आरोग्‍य सेतु ऐप पर बुधवार से शुरू होगा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).