ब्रेकिंग न्यूज़

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच जिलों में विधानसभा की 34 सीटों के लिए मतदान सवेरे सात बजे से शाम साढे छह बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग ने इस चरण के लिए केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की 653 कंपनियां तैनात की हैं। बांग्‍लादेश से लगने वाले तीन सीमावर्ती जिलों - मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण दिनाजपुर में अन्‍य दो जिलों की तुलना में अधिक संख्‍या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसका लक्ष्‍य चुनाव में घुसपैठ की कोशिश रोकना है ताकि स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। पिछले छह चरणों में विधानसभा की कुल 294 सीटों में से 223 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।कोविड महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर अधिकतम डेढ हजार मतदाताओं की बजाए एक हजार मतदाताओं के वोट डालने की व्‍यवस्‍था की है। कोविड संक्रमित व्‍यक्तियों, दिव्‍यांगजनों और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की जाएगी।सातवें चरण के दौरान 37 महिलाओं सहित कुल 268 उम्‍मीदवार विधानसभा की 34 सीटों के लिए अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं। 

इस बीच, विधानसभा के आठवें और अं‍तिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है।  निर्वाचन आयोग ने शमशेरगंज और जांगीपुर सीट के लिए 16 मई को मतदान कराने का निर्णय किया है।

ओ‍डीसा में पिपली सीट के उपचुनाव के लिए भी 16 मई को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों की मतगणना 19 मई को कराई जाएगी।   

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).