बांग्लादेश ने सड़क मार्ग से भारतीयों के अपने यहां प्रवेश पर कल से दो सप्ताह तक के लिए रोक लगा दी है
भारत में कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए बांग्लादेश ने सडक मार्ग से भारतीयों के अपने यहां प्रवेश पर कल से दो सप्ताह तक के लिए रोक लगा दी है। विदेश मंत्री डॉ० ए०के० अब्दुल मोमिन ने ढाका में मीडिया को बताया कि यात्रियों का प्रवेश फिलहाल कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है लेकिन व्यापार जारी रहेगा।
कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दोनों देशों के बीच उडानें इस महीने की 14 तारीख से ही स्थगित की जा चुकी हैं।
इस बीच, बांग्लादेश में शनिवार को कोविड के कारण सौ से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है। संक्रमण से अभी तक 11 हजार लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में बांग्लादेश में कोविड के दो हजार 922 नए मरीज सामने आए। देश में कोरोना से बचाव के लिए व्यापक टीकाकरण किया जा रहा है।
Leave A Comment