भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच 19वां द्विपक्षीय अभ्यास वरुण 2021 आज से
-
भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच 19वां द्विपक्षीय अभ्यास वरुण 2021 आज से अरब सागर में शुरू हो रहा है। तीन दिन के इस अभ्यास में उन्नत हवाई सुरक्षा और पनडुब्बी रोधी अभ्यास सहित उच्च स्तर की नौसेना गतिविधियां शामिल होंगी।
- अभ्यास के दौरान दोनों देशों की नौसेना समुद्री क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढावा देने के उद्देश्य से एकीकृत बल के रूप में अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के साथ युद्धाभ्यास कौशल बढाने का प्रयास करेंगी।
- रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नौसेना की ओर से आईएनएस कोलकाता, आईएनएस तरकश, आईएनएस तलवार और चेतक हेलीकॉप्टर अभ्यास में भाग लेंगे। रियर एडमिरल अजय कोछर भारत का नेतृत्व करेंगे जबकि फ्रांसीसी नौसेना इकाई का नेतृत्व रियर एडमिरल मार्क ऑसेदात करेंगे।
Leave A Comment