भारत ने आसियान शिखर सम्मेलन में म्यांमा पर बनी सहमति पर आसियान की पहल का स्वागत किया
भारत ने कल हुए आसियान शिखर सम्मेलन में म्यांमा पर बनी सहमति पर आसियान की पहल का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बताया कि म्यांमा के साथ भारत के राजनयिक संबंधों का उद्देश्य इन प्रयासों को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत म्यांमा के लोगों का मित्र है और वह वहां की मौजूदा स्थिति के समाधान के लिए रचनात्मक और सार्थक भूमिका निभाता रहेगा। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि म्यांमा के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भारत मदद करता रहेगा।
Leave A Comment