PM Modi ने पीएम केयर में पैसा देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारों अजय देवगन, नाना पाटेकर, शिल्पा शेट्टी की करी तारीफ
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम राहत कोष में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना योगदान दिया है. अब खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट के जरिये बॉलीवुड के इन सितारों का आभार जताया है. यही नहीं, पीएम मोदी ने बॉलीवुड के सितारों के अलावा अन्य कुछ खास लोगों की भी दान देने के लिए तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन , नाना पाटेकर , शिल्पा शेट्टी , कार्तिक आर्यन , रैपर बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा को टैग करते हुए ट्वीट किए हैं. पीएम मोदी के यह ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘देश को सेहतमंद रखने के लिए देश के सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे न सिर्फ जागरुकता फैलाने में अहम किरदार अदा कर रहे हैं बल्कि पीएम केयर में योगदान भी कर रहे हैं. अजय देवगन , नाना पाटेकर , शिल्पा शेट्टी , कार्तिक आर्यन .’
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट किया है, ‘सभी क्षेत्र के लोगों ने पीएम केयर में अपना योगदान दिया है. कोविड-19 के खिलाफ जंग और गहन करने के लिए यह लोग अपनी मेहनत की कमाई दे रहे हैं. मैं बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा का शुक्रिया अदा करता हूं. यह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में मदद करेगा.’
Leave A Comment