असंगठित कामगार कांग्रेस का हल्ला बोल संसद घेराव के लिए दिल्ली पहुचे
गरियाबंद अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह जी के दिशा निर्देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में असंगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारी किया हैं दिल्ली कूच। लगातार असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ एवं सभी प्रदेशों के श्रमिकों के लिए राहत राशि की गुहार लगाई गई थी, जिसमे ऑटो रिक्शा चालकों ईएमआई माफ करने की बात कही गई थी। मजदूरों के खाते में दस- दस हजार रुपये दिये जाने की मांग की गई थी,लेकिन केंद्र सरकार पर किसी प्रकार का कोई असर नही हुआ। केंद्र मैं बैठी बीजेपी सरकार द्वारा मजदूरों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके चलते सभी प्रदेशों के अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी सदस्यगण 7 एवं 8 अगस्त को दिल्ली कूच किये हैं। जहां 9 अगस्त को संगठन द्वारा संसद का घेराव किया गया ,aiuwc का नारा है मजदूर बचाओ मोदी हटाओ, संगठन की मुख्य मांगे किसानों मजदूरों फुटकर व्यवसायियों ऑटो चालको को लेकर हैं, जिस पर केंद्र सरकार आंखें बंद कर बैठी है, लाखों की संख्या में असंगठित कामगार के पदाधिकारी संसद घेराव दिल्ली में किये , और यह आंदोलन लगातार जब तक मजदूरों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक लड़ाई चलती रहेगी, इसके बाद भी अगर केंद्र सरकार की आंखें नहीं खुलती है, तो पार्टी उग्र रूप से अपना प्रदर्शन करेगी, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी दिल्ली के लिए कुच किये हैं, जिसमें विशेष सुरेश मानिकपुरी जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस एवं अब्दुल रहीम खान जिलाउपाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस एवं पदाधिकारी दिल्ली पहुचे थे।
Leave A Comment