जनपद अध्यक्षा लालिमा ठाकुर को अंचल में संचालित कला मंच के बारे में अवगत कराया....
छत्तीसगढ़िया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा आज जनपद अध्यक्ष गरियाबंद श्रीमती लालिमा ठाकुर एवं श्री पारस ठाकुर प्रथम उपाध्यक्ष, जिला पंचायत गरियाबन्द से मुलाकात कर छत्तीसगढिया आदिवासी कला मंच की स्थापना के बारे अवगत कराया की मंच कां प्रमुख उद्देश्य अंचल में लुप्त हो रहे आदिवासी नृत्य , संगीत,गायन, के अस्तित्व को बनाये रखना है साथ ही विमुख हो रही पीढ़ी को अपने संस्कृति मूल्यों से जोड़कर लोक कलाकारों को उचित मंच देने एवं अंचल के आदिवासीयो के विभिन्न वर्गों के बीच मौलिक सांस्कृतिक परम्पराओ एवम रीति रिवाजो के आदान प्रदान करना है छतीसगढिया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आदिवासी समाज मे ऐसे अनमोल हीरे बिखरे पड़े है जिनको एक मंच देकर समाज को गौरवान्वित करने का ऐसा शुभ अवसर आ चुका है। इस क्रांति का आगाज छत्तीगढिया आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ गठन करके किया जा चुका है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला मंच है जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी फनकारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस मंच के माध्यम से लेखन गायन नृत्य चित्रकला के अलावा सभी प्रकार के कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया जाएगा।
Leave A Comment